Jharkhand Crime News Today : दुमका : झारखंड के दुमका जिला अंतर्गत मसलिया थाना क्षेत्र के तेतरिया डंगाल गांव में बुधवार को एक साइबर अपराधी (Cyber Criminal in Dumka) की तलाश में गई पुलिस टीम (Police Team Attacked in Dumka) पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो एएसआई, एक सिपाही और एक वाहन चालक घायल हो गए। सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
देवघर कस्टडी डेथ के बाद फिर पुलिस पर हमला
यह घटना उस समय हुई है, जब देवघर जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुधानी गांव में एक कथित साइबर अपराधी की पुलिस हिरासत में मौत (Cyber Criminal Custody Death in Deoghar) का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था। ऐसे में एक और घटना ने पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।
Jharkhand Dumka Police Attack : क्या है मामला: साइबर ठगी की सूचना पर पहुंची थी टीम
मसलिया थाना को सूचना मिली थी कि देवघर जिले की सीमा से सटे खूंटोजारी पंचायत के बड़ा तेतरिया डंगाल गांव में कुछ साइबर अपराधी लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के लिए जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हमला कर दिया।
पुलिस का कहना है कि टीम केवल सत्यापन कार्य कर रही थी, लेकिन ग्रामीण एकजुट होकर आक्रामक हो गए और कहा-सुनी के बाद पुलिस पर हमला बोल दिया। हमले के बाद पुलिस को बिना सत्यापन किए लौटना पड़ा।
DSP और इंस्पेक्टर ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी इकुड डुंगडुंग और इंस्पेक्टर शिवलाल टुडू मसलिया थाना पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया।
Jharkhand Dumka Police Attack : एसपी का बयान : आरोपियों की पहचान कर होगी कार्रवाई
दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला कर सरकारी कार्य में बाधा (Obstruction in Government Work) डाली गई है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।