पटना : बिहार के बिहटा में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में बालू लदे ट्रक ने स्कूल से लौट रहे बच्चों से भरी ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे चार छात्रों की मौत हो गई और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार को अपराह्न तीन बजे बिहटा के विष्णुपुरा गांव के पास हुई।
ट्रक में लगी आग
सूत्रों के अनुसार, स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को घर पहुंचाने के लिए ऑटो में सवार किया गया था। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक बालू लदे ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में ऑटो में सवार चार बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में ऑटो चालक भी बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और बिहटा-दानापुर रोड पर जाम लगा दिया।
ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस पर आरोप
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहटा पुलिस नो एंट्री में बालू लदे ट्रकों से पैसे लेती है। गुस्साए ग्रामीणों ने न केवल पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की, बल्कि ट्रक में आग लगाने के बाद सड़क पर जाम भी लगा दिया।
घायलों का चल रहा इलाज
बिहटा थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बिशनपुरा गांव के पास हुए इस सड़क हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई है और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। साथ ही, एक ऑटो चालक भी घायल हुआ है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।