नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम शाखा (पूर्वी जिला) ने इंस्टाग्राम पर ‘The Pink Almari’ नामक प्रसिद्ध कपड़ा ब्रांड की फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी करने वाले एक साइबर ठग को गुवाहाटी, असम से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हिजबुल बारी (30) के रूप में हुई है, जो दक्षिणगांव, दिसपुर, गुवाहाटी का निवासी है।
शिकायत के बाद शुरू हुई जांच
मयूर विहार निवासी कौसर जहां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि इंस्टाग्राम पर “द पिंक अलमारी” के नाम से एक प्रोफाइल उनके सामने आई, जिसने खुद को ब्रांड का आधिकारिक अकाउंट बताया। एक व्यक्ति ने उनसे संपर्क कर खुद को ब्रांड का प्रतिनिधि बताया और ₹11,500 के कपड़ों का ऑर्डर बुक करवाया। पीड़िता ने UPI के माध्यम से भुगतान कर दिया, लेकिन डिलीवरी नहीं हुई और न ही रिफंड मिला।
जांच में जुटी साइबर पुलिस
23 मई को साइबर थाना, पूर्वी जिला में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी, वित्तीय ट्रांजेक्शन एनालिसिस और डिजिटल फुटप्रिंट की मदद से आरोपी तक पहुंच बनाई। डिजिटल साक्ष्य गुवाहाटी तक जा पहुंचे।
24 मई को दिल्ली पुलिस ने स्थानीय असम पुलिस की मदद से गुवाहाटी के दक्षिणगांव में छापेमारी कर आरोपी हिजबुल बारी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वह ₹15,000 से कम की ठगी करता था ताकि पीड़ित आमतौर पर पुलिस में शिकायत न करें।
ठगी के और भी शिकार
आरोपी के मोबाइल फोन से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट, व्हाट्सएप चैट्स और दिल्ली के 4-5 अन्य पीड़ितों से जुड़ी जानकारी बरामद की गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसके ठगी रैकेट में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।
Read Also: दिल्ली पुलिस ने अंतरराज्यीय नशीली दवा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया: मास्टरमाइंड समेत 5 गिरफ्तार