Home » फर्जी वेबसाइट के जरिए स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियों के नाम पर हो रही ठगी, अधिकारियों ने किया ALERT

फर्जी वेबसाइट के जरिए स्वास्थ्य विभाग में नियुक्तियों के नाम पर हो रही ठगी, अधिकारियों ने किया ALERT

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड में स्वास्थ्य विभाग की भर्ती के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है। फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से आवेदन के नाम पर वसूली की जा रही है। यह मामला तब सामने आया जब कुछ लोगों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है। वहीं इसतरह की कोई भी नियुक्ति नहीं किए जाने की बात कही है। इतना ही नहीं लोगों से इसतरह की वेबसाइट से अलर्ट रहने को कहा है। जिससे कि वे ठगी के शिकार होने से बच सके। 

क्या है पूरा मामला

एक फर्जी वेबसाइट के माध्यम से बेरोजगार युवाओं से ठगी की जा रही है। यह वेबसाइट ‘e-aushadhijharkhand.online’ के नाम से सक्रिय है और खुद को झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति से जुड़ा हुआ बता रही है। इस फर्जी वेबसाइट पर प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कई अन्य पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं। 

एमडी ने की सावधान रहने की अपील

इस मामले पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक अबु इमरान ने गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने युवाओं से ऐसे फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़ी किसी भी प्रकार की भर्ती की सूचना केवल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से ही दी जाती है। इसके अतिरिक्त अधिकृत जानकारी केवल झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की आधिकारिक वेबसाइट [https://jrhms.jharkhand.gov.in](https://jrhms.jharkhand.gov.in) पर उपलब्ध होती है।

जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश

अभियान निदेशक ने यह भी बताया कि ई-औषधि नामक फर्जी विज्ञापन के माध्यम से नियुक्तियों की सूचना फैलाई जा रही है, जिसका राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग या इसकी किसी अनुषंगी इकाई से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इस विज्ञापन को पूरी तरह फर्जी बताते हुए युवाओं से अपील की कि वे इस तरह की धोखाधड़ी से बचें और किसी भी लालच में न आएं। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित भी किया है।

आयुष निदेशालय ने भी बताया फर्जी

इस फर्जीवाड़े को लेकर आयुष निदेशालय की निदेशक सीमा उदयपुरी ने भी स्पष्ट किया है कि निदेशालय द्वारा ई-औषधि के लिए कोई भी नियुक्ति प्रक्रिया नहीं चल रही है और न ही किसी तरह की आवेदन शुल्क की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि ई-औषधिझारखंडडॉटआनलाइन पर दी गई सारी सूचनाएं फर्जी हैं और आयुष निदेशालय का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

दिया ये सुझाव

  • हमेशा सरकारी वेबसाइटों से ही भर्ती की जानकारी प्राप्त करें। 
  • https://jrhms.jharkhand.gov.in पर जाकर ही आवेदन करें। 
  • किसी भी अनजान वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। 
  • सोशल मीडिया पर फैल रहे झूठे विज्ञापनों की जांच करें और सतर्क रहें।

Related Articles