Home » एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में फ्रेशर्स और क्रिसमस पार्टी का आयोजन

एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में फ्रेशर्स और क्रिसमस पार्टी का आयोजन

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : आसनबनी स्थित एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में सत्र 2024-2026 के बी.एड. फ्रेशर्स पार्टी और क्रिसमस पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चांडिल के एसडीओ विकास कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि विकास कुमार राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए शिक्षा को जीवन का आधार बताया। उन्होंने कहा, “शिक्षा ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है और जीवन को सही दिशा में ले जाने का मार्ग दिखाती है।”

संस्थान की निदेशक ने किया स्वागत

कार्यक्रम की शुरुआत एमबीएनएस इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन की निदेशक अनुपा सिंह ने की। उन्होंने नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और संस्थान की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

बी.एड. के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। उन्होंने गीत, नृत्य और नाटक के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, प्रधानाचार्य पिंकी सिंह, सहायक शिक्षक दीपिका भारती, भवातरन भक्त, मधुसूदन महतो, मिली कुमारी समेत अन्य शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles