Home » Jharkhand scholarship issues : पूर्वी सिंहभूम में 2700 से अधिक बीएड के विद्यार्थियों का भविष्य दावं पर

Jharkhand scholarship issues : पूर्वी सिंहभूम में 2700 से अधिक बीएड के विद्यार्थियों का भविष्य दावं पर

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
  • विद्यार्थियों ने उपायुक्त से की मुलाकात, अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बीएड के विद्यार्थियों ने सोमवार को उपायुक्त से मिलकर सत्र 2023-24 की छात्रवृत्ति न मिलने की शिकायत की। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि कल्याण विभाग 2717 छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने में बिल्कुल रुचि नहीं ले रहा है। उनका कहना था कि पिछले नवंबर महीने में जिला कल्याण पदाधिकारी ने विभाग से छात्रवृत्ति के लिए आवंटन मांगा था, लेकिन आज तक कोई आवंटन जारी नहीं किया गया है।

फीस जमा न होने से विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर

इन विद्यार्थियों ने बताया कि उनकी परीक्षा पहले ही हो चुकी है, लेकिन फीस न जमा करने के कारण कॉलेज उनकी रिजल्ट रोकने की धमकी दे रहा है। यदि छात्रवृत्ति का भुगतान जल्दी नहीं किया गया तो उनका नामांकन कराना या नौकरी के लिए आवेदन करना मुश्किल हो जाएगा। उनकी समस्याओं को सुनने के बाद उपायुक्त अनन्य मित्तल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही कल्याण सचिव को पत्र लिखकर छात्रवृत्ति के आवंटन की मांग करेंगे।

कुल 2717 छात्रों को है छात्रवृत्ति का इंतजार

सत्र 2023-24 में जिले के 12,000 से अधिक पोस्ट मैट्रिक छात्र शामिल हैं, जिनमें से 9,000 से अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा चुका है। लेकिन 2717 छात्रों को आवंटन के अभाव में यह राशि अब तक नहीं मिल पाई है। बीएड कक्षाओं में प्रत्येक छात्र को 60 से 65 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाती है, जिसके लिए चार करोड़ 20 लाख रुपये के आवंटन की आवश्यकता है।

Related Articles