Home » G20 Summit : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 शिखर सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल

G20 Summit : चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 शिखर सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल

by Rakesh Pandey
G20 summit : चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग जी-20 शिखर सम्मेलन में नहीं होंगे शामिल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली:  यह लगभग तय माना जा रहा है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह भारत में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ली कियांग जी-20 शिखर सम्मेलन में चीन का प्रतिनिधित्व करेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत करा चुके हैं कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उनके लिए भारत की यात्रा करना संभव नहीं होगा।

पुतिन ने प्रधानमंत्री से की थी बात :

पुतिन ने कहा था कि वह यूक्रेन में चलाये जा रहे विशेष सैन्य अभियान पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। रूसी राष्ट्रपति पिछले साल नवंबर में भी जी-20 के बाली शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि अतीत में कई नेता विभिन्न कारणों से जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए थे और यह मेजबान देश के बारे में कुछ भी नहीं दर्शाता है।

नौ और 10 सितंबर को दिल्ली में होना है सम्मेलन :

भारत समूह के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में नयी दिल्ली में नौ और 10 सितंबर को वार्षिक जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। चीनी राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत नहीं आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ली कियांग के चीन का प्रतिनिधित्व करने की संभावना है।

7 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन :

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी 7 सितंबर को दिल्ली पहुंच रहे है। वह 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं। व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर बताया की जो बाइडन 7 को दिल्ली पहुंचेंगे और अगले दिन यानि 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि शनिवार और रविवार (9 और 10 सितंबर) को राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। यहां वह जी20 भागीदार स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन और जलवायु परिवर्तन से निपटने सहित वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए कई संयुक्त प्रयासों पर चर्चा करेंगे।

READ MORE:

देश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, झारखंड में भारी बारिश, ओडिशा में बिजली गिरने से 10 की मौत

Related Articles