Home » रिलीज के पहले दिन गदर-2 व ओएमजी-2 में हुई जबरदस्त टक्कर, जानिए सिने प्रेमियों का किस फिल्म को मिला सबसे ज्यादा समर्थन

रिलीज के पहले दिन गदर-2 व ओएमजी-2 में हुई जबरदस्त टक्कर, जानिए सिने प्रेमियों का किस फिल्म को मिला सबसे ज्यादा समर्थन

by The Photon News Desk
रिलीज के पहले दिन गदर-2 व ओएमजी-2 में हुई जबरदस्त टक्कर
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर, एंटरटेनमेंट डेस्क /रिलीज के पहले दिन गदर-2 व ओएमजी-2 में हुई जबरदस्त टक्कर : सिने प्रेमियों के लिए शुक्रवार का दिन बहुत रोमांच भरा रहा। बॉलीवुड के दो बड़े कलाकारों की फिल्में रिलीज हुईं। दर्शकों में दोनों फिल्मों को लेकर बहुत उत्सुकता थी। दोनों फिल्मों में जबरदस्त टक्कर होने का अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था। हुआ भी कुछ ऐसा ही। रिलीज होने के दिन दोनों फिल्मों को दर्शकों का जबरदस्त रेस्पांस मिला।

रिलीज के पहले दिन गदर-2 व ओएमजी-2 में हुई जबरदस्त टक्कर

सनी देओल की गदर-2 पूरे देश में 3500 स्क्रीन पर रिलीज हुई। वहीं अक्षय कुमार की ओएमजी-2 का दो हजार स्क्रीन पर प्रदर्शन हुआ। यदि सिनेमा घरों में उमड़े दर्शकों की मानें तो दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर रही पहले दिन। पूरे सप्ताह नजारा कुछ ऐसा ही दिखते रहने की संभावना भी जताई गई। वैसे झारखंड की औद्योगिक राजधानी की पहचान रखनेवाले शहर जमशेदपुर की बात की जाए तो पहले दिन गदर 2 फिल्म देखने की उत्सुकता ज्यादा दिखाई दी। वहीं

रिलीज के पहले दिन गदर-2 व ओएमजी-2 में हुई जबरदस्त टक्कर

ओएमजी-2 के लिए गदर-2 की तुलना में थोड़े दर्शक कम मिले

अगर हम जमशेदपुर स्थित सीनेपोलिस सिनेमा हॉल की बात करें तो गदर -2 चार स्क्रीन पर रिलीज हुई। वहीं ओएमजी-2 दो स्क्रीन पर रिलीज हुई। हालांकि दोनों फिल्में पहले दिन हाउसफूल चलीं।
जानकारी के अनुसार अगले सात दिनों तक गदर 2 की टिकटों की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है। वहीं ओएमजी-2 के लिए भी अग्रिम बुकिंग चल रही है। फिल्म देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

द फोटोन न्यूज की टीम फिल्म देखने जाने वालों से पहले भी बातचीत की और फिल्म देखने के बाद भी। अधिकांश लोग गदर -2 के लिए ज्यादा उत्साहित दिखाई दिये। सभी वर्गो के लोगों में फिल्म देखने को लेकर उत्साह दिखा। लोग गदर – 2 फिल्म की काफी तारीफ कर रहे थे। बताया कि सनी देओल की एक्शन व डायलॉग बहुत ही जबरदस्त है।

कुछ लोगों ने बताया कि सनी देओल की कई साल पहले बनी फिल्म गदर एक प्रेम कथा से भी यह फिल्म अच्छी बनी है तो कुछ लोगों का कहना था कि गदर -2 से ज्यादा अच्छी गदर एक प्रेम कथा थी। हालांकि फिल्म देखने वाले के चेहरे बयां कर रहे थे कि उन्होंने गदर – 2 को ज्यादा एंजॉय किया।

रिलीज के पहले दिन गदर-2 व ओएमजी-2 में हुई जबरदस्त टक्कर,

अब दर्शकों की प्रतिक्रिया उनके ही शब्दों में जान लेते हैं।

मैं नैरोबी में रहती हूं। अपने मायका जनशेदपुर आई हूं। सहेली के साथ गदर 2 देखने के लिए आई हूं। गदर एक प्रेम कथा भी देखी थी। इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हूं।
रीना प्रसाद, आदित्यपुर

मुझे देशभक्ति से जुड़ी मूवी ज्यादा पसंद है।ओएमजी- 2 धार्मिक फिल्म है। मुझे एक्शन मूवी ज्यादा पसंद है। मुझे धार्मिक फिल्म ज्यादा पसंद नहीं है।
अंकिता, मानगो

गदर -2 बहुत जबरदस्त मूवी है। बहुत अच्छी लगी। दोबारा देखूंगा। सनी देओल के डायलॉग बहुत पसंद आये। तारा सिंह के किरदार को फिर से गदर एक प्रेम कथा की याद दिलायी। वरुण कुमार, मानगो गदर 2 अच्छी मूवी बनी है। इसने गदर एक प्रेम कथा मूवी की याद दिला दी। फिल्म सुपरहिट होगी। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी और तारा सिंह द्वारा पाकिस्तान पर डायलॉग देखने लायक है।
सुमन सिंह, डिमना

ओएमजी 2 फिल्म आगे और चलेगी। क्योंकि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी की बेहतरीन एक्टिंग है। पंकज त्रिपाठी ने उम्दा अभिनय का परिचय दिया है। इस फिल्म में सामाजिक मैसेज देने की बात की गई है।
एसके नायक, आदित्यपुर

(रिपोर्ट: इशिका साव की)

Read Also : भोजपुरी गायक गोलू गोल्ड का भक्तिमय गाना “बोलो बम बम” हुआ रिलीज

Related Articles