मोकामा के नौरंगा गांव में बुधवार देर शाम पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह पर गैंगस्टर सोनू-मोनू और उनके साथियों ने जानलेवा हमला किया। इस दौरान 60 से 70 राउंड फायरिंग की गई। जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी गोलीबारी की। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
घटना के वक्त अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव में एक विवाद सुलझाने पहुंचे थे। उन्हें देखते ही गैंगस्टर सोनू और मोनू ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले में अनंत सिंह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद दोनों गैंगस्टर मौके से फरार हो गए।
इस घटना की जड़ दो दिन पहले शुरू हुई थी, जब सोनू-मोनू के भट्ठे पर काम करने वाले मुंशी मुकेश कुमार ने अपने बकाया पैसे मांगे। इसके बाद गैंगस्टरों ने मुकेश के साथ मारपीट की और उसके घर का ताला लगा दिया। सोमवार को अनंत सिंह ने इस विवाद को लेकर पंचायत की थी और गैंगस्टरों से मुकेश का ताला खोलने को कहा था। बुधवार को अनंत सिंह इसी मुद्दे पर फिर से गांव पहुंचे थे, तभी यह हमला हुआ।
घटना के बाद नौरंगा गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।
सोनू और मोनू जलालपुर गांव के कुख्यात अपराधी हैं। उन पर हत्या, अपहरण और फिरौती समेत 12 से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये दोनों यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी के गिरोह का हिस्सा रह चुके हैं और मोकामा में अनंत सिंह के साथ इनकी पुरानी दुश्मनी है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है।