Garhwa (Jharkhand) : गढ़वा के चिनियां रोड स्थित शिव मंदिर के समीप मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पूजा करने जा रही एक बुजुर्ग महिला को बहाने से रोककर अज्ञात युवक ने सम्मोहित कर उनके गहने और नकदी लूट ली। पीड़िता की पहचान शहर के चिनियां रोड–नेहरू नगर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षिका किरण कुमारी श्रीवास्तव के रूप में हुई है।

इन्कार के बाद भी बात करता रहा युवक
जानकारी के अनुसार, किरण कुमारी श्रीवास्तव प्रतिदिन की तरह मंगलवार सुबह करीब 10:45 बजे अपने घर से पूजा की डोलची लेकर शहर के चिनियां रोड स्थित शिव मंदिर जा रही थीं। उसी दौरान एक अनजान युवक ने उनसे किसी डॉक्टर का पता पूछा। महिला ने अनभिज्ञता जताई। बावजूद, युवक उनसे बातचीत करता रहा और कथित तौर पर उन्हें सम्मोहित कर लिया।
युवक के कहने मात्र पर उसके साथ चल पड़ी महिला
बताया जाता है कि युवक के कहने पर महिला ने अपनी पूजा की डोलची उसके हाथ में दे दी और मंदिर की ओर जाने के बजाय उसके साथ मंदिर के विपरीत दिशा में, चिनियां मोड़ की ओर बढ़ने लगीं। कुछ दूरी पर, होटल पद्मावत से पहले, युवक ने रुक कर महिला के गले से सोने की चेन, हाथ का सोने का कंगन और करीब 1200 रुपये नकद ले लिए और मौके से फरार हो गया।
होश आने पर पीड़िता को हुआ घटना का अहसास
कुछ समय बाद जब महिला को होश आया, तो उन्हें अपने साथ हुई घटना का अहसास हुआ। उन्होंने आस-पास मौजूद लोगों को इसकी जानकारी दी। घटनास्थल के आस-पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में पीड़िता एवं उसके साथ छिनतई करने वाले युवक का फोटो कैद हुआ है। शहर के नेहरू नगर से चिनियां रोड में शिवमंदिर की ओर पीड़िता आती हुई दिखाई दे रही है। जबकि युवक पहले चिनियां मोड़ से आता दिख रहा है। फिर वह पीड़िता का डोलची हाथ में लेकर उसके साथ चिनियां मोड़ की ओर जाता दिख रहा है।
सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज
पीड़िता ने इस संबंध में सदर थाना में अज्ञात अपराधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गढ़वा में इस तरह की घटना संभवतः पहली बार सामने आई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

