गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड़ इलाके में गैस सिलेंडर से लदे, एक ट्रक में भीषण आग लग गई। यह घटना दिल्ली- वजीराबाद रोड के भोपुरा चौक पर हुई। गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में अचानक विस्फोट के बाद भीषण आगजनी की घटना हुई। यह घटना आज सुबह लगभग 3.30 बजे घटित हुई।
सिलसिलेवार ढंग से हुए विस्फोट
यूपी के गाजियाबाद जिले में दिल्ली-वजीराबाद रोड स्थित भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में, विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। इसके बाद एक के बाद एक लगातार कई धमाके हुए। धमाकों की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। घटना से संबंधित एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसे घटनास्थल से लगभग दो-तीन किलोमीटर दूर से बनाया गया है।
आग ने लिया भयावह रूप
गाजियाबाद जिले में गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में विस्फोट के बाद, भीषण आगजनी की घटना हो गई। लगातार एक के बाद एक कई सिलेंडर फटने से आग ने भयावाह रूप धारण कर लिया। धमाकों की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दे रही थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
विस्फोट का कारण अज्ञात
ट्रक में सिलेंडर विस्फोट की घटना के बाद, दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन सिलसिलेवार ढंग से गैस सिलेंडरों के फटने और आग के बहुत दूर तक फैलने के कारण दमकलकर्मी भी, ट्रक तक पहुंचने में असमर्थता जता रहे हैं। फिलहाल इस घटना में किसी के भी हताहत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है। विस्फोट के कारणों का भी अब तक पता नहीं चल पाया है।