जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाई पहाड़ी के पास एन एच 33 पर उस वक्त अफरा–तफरी मच गई जब एक गैस टैंकर और डंपर आपस में टकरा गए। इस घटना के बाद गैस टैंकर के केबिन में आग लग गई जिससे चालक बुरी तरह झुलस गया। इधर, घटना की सूचना पाकर अग्निशमन विभाग और एमजीएम पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों के चालक को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां टैंकर चालक निराले निदाव (32) की मौत हो गई वहीं, हाईवा चालक भद्री मांझी, जो चांडिल का निवासी है, गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर जमशेदपुर से घाटशिला की ओर जा रही थी जबकि गैस टैंकर घाटशिला से जमशेदपुर की ओर जा रही थी। भिलाई पहाड़ी के पास एक कार को बचाने के चक्कर में गैस टैंकर दूसरे लेन में चली गई और सामने से आ रहे डंपर से जा टकराई। दोनो वाहनों के टक्कर होने से गैस टैंकर के केबिन में आग लग गई। वहीं चालक केबिन में ही फंसा रह गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई।
खाली था गैस टैंकर
जानकारी के अनुसार गैस टैंकर खाली था जिससे बड़ा हादसा टल गया। दमकलकर्मियों ने भी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टक्कर के बाद डंपर में लदा गिट्टी भी सड़क पर फैल गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क के किनारे किया।