Home » Dhanbad NIA Raid : चिरकुंडा और कलियासोल में जिलेटिन एवं विस्फोटक सामग्री बरामद, एक गिरफ्तार

Dhanbad NIA Raid : चिरकुंडा और कलियासोल में जिलेटिन एवं विस्फोटक सामग्री बरामद, एक गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

निरसा (धनबाद): राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को धनबाद जिले के चिरकुंडा और कलियासोल में स्थित दो स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, जिसमें जिलेटिन और अमोनियम नाइट्रेट शामिल हैं, बरामद की गई है। एनआईए टीम ने चिरकुंडा के लायकडीह निवासी अमरजीत शर्मा के घर और कलियासोल के बोरियो गांव में स्थित एक गोदाम में छापेमारी की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनआईए की टीम अमरजीत के बड़े भाई संजय शर्मा को पकड़ कर ले गई और गोदाम में छापेमारी शुरू की, जहां भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पाई गई है। इन सामग्रियों की गिनती की जा रही है। यह जानकारी सामने आई है कि अमरजीत शर्मा अवैध रूप से बंगाल में विस्फोटक सामग्री की बिक्री करता था और इसका गलत इस्तेमाल हो रहा था।

एनआईए ने लगभग 50 किलो एमोनियम नाइट्रेट और 1000 से ज्यादा जिलेटिन के टुकड़े बरामद किए हैं। एमोनियम नाइट्रेट का उपयोग बम बनाने में होता है, जिससे इस मामले की गंभीरता और बढ़ जाती है। छापेमारी के दौरान स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घटना से चौंक गए। यह भी जानकारी मिली है कि गोदाम में पहले मुर्गा फार्म चलता था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से उस स्थान पर कोई स्पष्ट गतिविधि नहीं थी। छापामारी में विस्फोटक पदार्थ मिलने से ग्रामीण अचरज में हैं।
एनआईए ने इस मामले में विस्तृत जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Read also Mukhyamantri Maiyan Samman Yojna : सरकार ने पलटा आदेश, जानें अब इन महिलाओं को भी मिलेगी राशि


Related Articles