Home » Ghatsila News: खेत में काम कर रहे युवक की वज्रपात से मौत, एक साल पहले हुई थी शादी

Ghatsila News: खेत में काम कर रहे युवक की वज्रपात से मौत, एक साल पहले हुई थी शादी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुधीर दास और उनके साथी अविनाश मानकी शुक्रवार की शाम खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। उसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश के साथ वज्रपात शुरू हो गया।

by Rajesh Choubey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : झारखंड के घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बांकी पंचायत के बाकी गांव में शुक्रवार की शाम वज्रपात (आकाशीय बिजली गिरने) की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गणेश दास के पुत्र सुधीर दास (26 वर्ष) के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब वह अपने साथी के साथ खेत में काम कर रहा था।

खेत में काम करते वक्त गिरी आकाशीय बिजली

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुधीर दास और उनके साथी अविनाश मानकी शुक्रवार की शाम खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। उसी दौरान अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश के साथ वज्रपात शुरू हो गया। एक जोरदार बिजली सुधीर दास के बेहद पास गिरी जिससे वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़े।

अविनाश मानकी ने घटना की सूचना तुरंत ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीणों ने सुधीर को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची थी।

1 साल पहले हुई थी शादी, पत्नी है गर्भवती

जानकारी के अनुसार, सुधीर दास की शादी अभी एक साल पहले ही हुई थी और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। बेटे की अचानक मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस प्राकृतिक आपदा से स्तब्ध हैं।

Read Also: RANCHI CRIME NEWS : नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले दो गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Related Articles