Giridih (Jharkhand) : गिरिडीह जिला प्रशासन ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए सेंट्रल जेल में अचानक छापेमारी की। जिलाधिकारी रामनिवास यादव और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार के नेतृत्व में हुई इस विशेष टीम की छापेमारी से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई लगभग दो घंटे तक चली, जिसके दौरान जेल के सभी पुरुष और महिला वार्डों की बारीकी से तलाशी ली गई।
पांच ब्लॉक और महिला वार्ड का लिया जायजा
जिलाधिकारी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. विमल कुमार के नेतृत्व में टीम ने पुरुषों के सभी पांच ब्लॉक के 20 वार्डों और महिला बंदियों के वार्डों को एक-एक कर खंगाला। इस दौरान टीम में शामिल प्रत्येक अधिकारी और जवान ने पुरुष बंदियों के सभी वार्डों में प्रवेश कर गहन तलाशी अभियान चलाया। वहीं, महिला अधिकारियों और महिला जवानों ने महिला बंदियों के वार्डों में भी सघन तलाशी ली। हालांकि, इस पूरी तलाशी के दौरान खैनी के कुछ पैकेट के अलावा और कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।
छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी रामनिवास यादव और एसपी विमल कुमार के साथ-साथ एसडीएम श्रीकांत विसपुते ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था से लेकर संतरी की तैनाती तक की विस्तृत जानकारी हासिल की। डीसी और एसपी ने सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस छापेमारी में डीसी-एसपी के अतिरिक्त सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत, डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौशर अली, एसडीपीओ सदर जीत वाहन उरांव, साइबर डीएसपी आबिद खान, दोनों प्रशिक्षु डीएसपी के अलावा मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के अलावा ताराटांड़, गांडेय और अहिल्यापुर थाना के पदाधिकारी भी मौजूद थे। इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य जेल की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखना बताया गया है।