गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले में गोवंश की हत्या कर अवैध रूप से अस्थि और पंजर बेचने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ़्तारी एक ट्रक के साथ जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के तिरला गांव में की गई।
एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर हुसैन नगर के एक मकान से मोईद्दिन कुरैशी, इमरान कुरैशी, ट्रक चालक और पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के कुलपी थाना क्षेत्र के समोद चौक निवासी दीपंकर सदर और देवशिष को दबोचा।
पुलिस पूछताछ में मोईद्दिन ने खुलासा किया कि जिस मकान में यह गतिविधियां चल रही थीं, वह बगोदर के हेसला गांव निवासी आजाद अंसारी का है, जिसे उन्होंने किराए पर लिया था। मकान का इस्तेमाल सिर्फ गोवंश की हत्या, चमड़े और अस्थियों के संग्रह और तस्करी के लिए किया जाता था।
आरोपी ने यह भी बताया कि आजाद अंसारी इस गोरखधंधे का एक अहम हिस्सा है और हर दो-तीन दिन में गोहत्या कर सामग्री को कोलकाता भेजा जाता है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और पूरे नेटवर्क की छानबीन की जा रही है।