Home » Giridih Dhanbad picnic tragedy : गिरिडीह में पिकनिक के दौरान दो सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत

Giridih Dhanbad picnic tragedy : गिरिडीह में पिकनिक के दौरान दो सगे भाइयों की नदी में डूबने से मौत

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : धनवार के हदहदवा नदी तट पर शुक्रवार को पिकनिक मनाने गए धनबाद से आए दो सगे भाइयों की दुखद मौत हो गई। दोनों बच्चे नदी के गहरे पानी में डूब गए, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे की है।

गहरे पानी में जाने के कारण डूबे बच्चे


घटना के मुताबिक, 12 वर्षीय विशाल कुमार और 7 वर्षीय विक्रम अपने परिवार के साथ धनबाद से गिरिडीह के धनवार के हदहदवा नदी पहुंचे थे। परिवार के सभी सदस्य नदी तट पर पिकनिक का आनंद ले रहे थे, लेकिन किसी को यह आभास नहीं हुआ कि दोनों बच्चे कब नदी में उतरकर गहरे पानी में चले गए। जब बच्चों ने बचाव के लिए चीखें मचानी शुरू की, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने निकाला शव


जैसे ही बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार ने नदी में कूदकर उन्हें बचाने की कोशिश की, तब तक दोनों बच्चे डूब चुके थे। परिवारवालों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शवों को नदी से बाहर निकालने में जुट गए। बहुत मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला जा सका।

परिवार में कोहराम


घटना के बाद दोनों बच्चों के माता-पिता की हालत बेहद खराब हो गई। घोडथंबा ओपी प्रभारी शंभू ईश्वर प्रसाद को भी घटना के बाद सगे मृतकों के पिता गिरधारी साहू से बात कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने में काफी समय लगा। अंततः पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजने की प्रक्रिया पूरी की गई।

Also read : मिलिए करोड़पति भिखारी से, मुंबई में फ्लैट, दुकान सब है, फिर भी मांगता है भीख

Related Articles