Giridih (Jharkhand) : झारखंड के गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पोरदाग गांव में एक हृदय विदारक हादसा हुआ है। यहां तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने से पिता और पुत्र दोनों की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक सुजय मल्लिक (45) अपने पुत्र दीप मल्लिक (10) के साथ रविवार को बाइक लेकर तालाब में नहाने गए थे। उसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई।
देर तक नहीं लौटने पर शुरू हुई तलाश
काफी देर तक दोनों घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। उन्हें तालाब के पास बाइक, कपड़े और मोबाइल रखा हुआ मिला, जिसके बाद लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। स्थानीय लोगों ने तालाब में उतरकर खोजबीन शुरू की, जिसके बाद पिता और पुत्र का शव तालाब से निकाला गया।
दुर्गा पूजा में यहां आए थे मृतक
मृतक सुजय मल्लिक और उनके पुत्र दीप मल्लिक के शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सुजय मल्लिक आसनसोल, बर्दवान के रहने वाले एक बंगाली परिवार से थे और दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने ससुराल आए हुए थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Also Read : Simdega Temple Vandalism : सिमडेगा में तनाव : बाघचंडी मंदिर में तोड़फोड़, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें