गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड से सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आकर दादी और दो वर्षीय पोते की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा तिसरी थाना क्षेत्र के गुमगी गांव में उस वक्त हुआ जब कौशल्या देवी अपने पोते रियांश के साथ इलाज करवाकर लौट रही थीं। इस सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया, वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश भी देखने को मिला।
ऐसे हुआ हादसा: बेकाबू ट्रैक्टर बना मौत का कारण
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह कौशल्या देवी अपने पोते रियांश का इलाज करवाकर वापस गांव लौट रही थीं। उसी दौरान पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर पहले बिजली के खंभे से टकराया और फिर दादी-पोते को कुचलते हुए निकल गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
उग्र हुए ग्रामीण, सड़क जाम कर जताया विरोध
हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची तिसरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को रोका और गावां-तिसरी मुख्य सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजा देने, तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने और ट्रैक्टर चालकों की जांच की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई, वह तेज गति में था और अनियंत्रित होकर खंभे से टकराने के बाद लोगों को रौंदता चला गया।
प्रशासन ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार सिंह ने कहा कि महिला अपने पोते के साथ गांव में जा रही थी, इसी दौरान हादसा हुआ। घटना अत्यंत दुखद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया और कानूनी प्रक्रिया का भरोसा दिलाया।
Read Also- Patna Double Murder : मां-बेटी की गोली मारकर हत्या, पिता घायल