गिरिडीह : Giridih murder : गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड में शनिवार को सुबह-सुबह कोहराम मच गया। एक सिरफिरे देवर पर ऐसी सनक सवार हुई थी कि अपनी भाभी को ही मौत के घाट उतार डाला। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी देवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
Giridih murder : देवर-देवरानी और अपने दो बच्चों के साथ रहती थी गीता
मामला गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड के लंबूडीहा गांव का है। राजू राणा की 40 वर्षीय पत्नी गीता देवी हैं। राजू राणा की मौत हो चुकी है। घर में गीता देवी अपने पुत्र कुंदन राणा और पुत्री कविता देवी के साथ अपने देवर इंद्रदेव राणा और देवरानी सुनीता देवी के साथ रहती थीं।
Giridih murder : देवर कर रहा था अपने बेटे की पिटाई, बचाने पहुंची थी गीता
घटना के संबंध में गीता के पुत्र कुंदन राणा ने बताया कि उसका चाचा इंद्र देव राणा सुबह घर के बाहर दरवाजे पर अपने 17 वर्षीय पुत्र आकाश राणा की बेरहमी से पिटाई कर रहा था। उसकी मां गीता (आरोपी की भाभी) उस समय घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। बच्चे को पिटते देख वह उसे छुड़ाने गईं। इंद्र देव राणा इतने गुस्से में था कि कुदाल उठाकर भाभी के सिर पर वार कर दिया। कुदाल के वार से घटना स्थल पर ही गीता देवी की मौत हो गई।
Giridih murder : पुलिस ने कहा, जल्द पकड़ा जाएगा हत्यारोपी
पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजीव कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया और शव को थाने ले जाया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि फरार आरोपित को पकड़ने में पुलिस जुटी हुई है। कुदाल को जब्त कर लिया गया है। आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
Giridih murder : परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल
इस जघन्य हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। हर ओर इस हत्याकांड की ही चर्चा हो रही है। मृतका गीता के पुत्र कुंदन राणा, पुत्री कविता कुमारी, आरोपी इंद्र देव की पत्नी सुनीता देवी व उसके पुत्र आकाश की रुलाई नहीं थम रही है। गांव के लोग उन्हें ढ़ांढस बंधा रहे हैं। पुलिस आरोपित इंद्र देव राणा की तलाश कर रही है।