Giridih (Jharkhand) : गिरिडीह शहर के जेपी चौक के पास सोमवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक युवक हथकड़ी झटक कर पुलिस को चकमा देते हुए भाग निकला। हालांकि, भीड़भाड़ और त्वरित कार्रवाई की वजह से आरोपी ज्यादा दूर नहीं जा सका। पुलिस ने लोगों की मदद से उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और बाद में न्यायालय में पेश किया।

जेपी चौक से भागने की कोशिश, पंच मंदिर के पास धराया
जानकारी के अनुसार, हत्यारोपी बच्चू सिंह राजधनवार थाना क्षेत्र के गरीडीह गांव का निवासी है। पुलिस ने उसे रविवार शाम को गिरफ्तार किया था। सोमवार को जब पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी, तभी रास्ते में जेपी चौक के पास आरोपी ने हथकड़ी पकड़े पुलिसकर्मियों को झटका दिया और भीड़ का फायदा उठाकर भागने लगा। कुछ ही पलों में वह पंच मंदिर के पास तक पहुंच गया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस, अन्य जवानों और स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे दबोच लिया गया।
न्यायालय में की गई पेशी, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी ने कैसे हथकड़ी झटका दी और किन परिस्थितियों में वह भागने में सफल हुआ। फिलहाल आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच हिरासत में रखा गया है।
Read Also: Giridih road accident : गिरिडीह में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप