Giridih (Jharkhand) : झारखंड के गिरिडीह जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पचंबा थाना क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा स्थान के पीछे स्थित रानी तालाब में बुधवार को एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों और कुछ समाजसेवियों ने तुरंत इसकी सूचना पचंबा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया।
मछुआरे के रूप में हुई पहचान
स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान पचंबा थाना क्षेत्र के परसाटांड़ निवासी 32 वर्षीय मछुआरे बेंगा मल्लाह के रूप में की है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह एक दुर्घटना है या हत्या। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पचंबा थाना पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।