गिरिडीह : राज्य सरकार की ओर से डिग्री कॉलेजों में इंटर (12वीं) की पढ़ाई बंद करने के फैसले के खिलाफ आरके महिला कॉलेज गिरिडीह की छात्राएं शनिवार को झंडा मैदान में सड़कों पर उतर आईं। छात्राओं ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘ जैसे नारों वाले पोस्टर लेकर सरकार के फैसले को तुरंत वापस लेने की मांग की।
Giridih Education News : क्या है मामला?
छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इंटर की पढ़ाई आरके महिला कॉलेज से शुरू की थी। अब जब 12वीं में जाने की बारी आई, तो कॉलेज प्रशासन ने उन्हें किसी अन्य स्कूल में नामांकन लेने को कहा है। इससे छात्राएं न सिर्फ परेशान हैं बल्कि आर्थिक रूप से भी संकट में आ गई हैं।
छात्राओं के आरोप
हमारे पास दोबारा स्कूल बदलने और नया ड्रेस खरीदने का खर्च नहीं है। हम उसी कॉलेज से पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं, जहां से शुरुआत की थी। छात्राओं ने आरोप लगाया कि +2 हाई स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें आंदोलन करने की सलाह दी, जबकि उपायुक्त ने पहले ही नामांकन का भरोसा दिया था।
Giridih Education News : बोले प्राचार्य, योग्य छात्राओं का लिया जाएगा नामांकन
+2 हाई स्कूल गिरिडीह के प्राचार्य दयानंद कुमार ने छात्राओं के आरोपों को नकारते हुए कहा कि सभी योग्य छात्राओं का नामांकन किया जाएगा, प्रक्रिया में थोड़ा समय लग रहा है।
छात्राओं ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
छात्राओं ने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। उनका कहना है कि यह सिर्फ शिक्षा का मामला नहीं, बल्कि ‘बेटियों के भविष्य’ से जुड़ा सवाल है।
सरकार के फैसले का व्यापक असर
राज्यभर के कई डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई को बंद करने का फैसला लिया गया है। इससे सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रभावित हो रहे हैं, खासकर वे जो ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं और सीमित संसाधनों में पढ़ाई करते हैं।