Home » Bihar News: बच्ची के गले में लिपटे दो जहरीले सांप, पिता ने हाथ से दबाकर मार डाला

Bihar News: बच्ची के गले में लिपटे दो जहरीले सांप, पिता ने हाथ से दबाकर मार डाला

Bihar News: गया में बारिश के बीच खौफनाक हादसा, रात भर बच्ची के गले में लिपटे रहे नाग और नागिन।

by Reeta Rai Sagar
Brave father saves daughter as two poisonous snakes coil around her neck in Gaya, Bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गया, बिहार : मानसून के मौसम में जब सांप बिलों से निकलते हैं, तब कई बार खतरनाक घटनाएं सामने आती हैं। कुछ ऐसा ही दिल दहला देने वाला वाकया गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के जम्हेता गांव में सामने आया। यहां 10 साल की बच्ची सलोनी कुमारी के गले में रात के समय दो सांप—एक नाग और एक नागिन लिपटे हुए पाए गए।

सुबह मां ने देखा डराने वाला दृश्य

घटना उस वक्त सामने आई जब बच्ची के माता-पिता, राजू कुमार केसरी और उनकी पत्नी, घर में सो रहे थे। सुबह जब सलोनी की मां की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी के गले में दो सांप लिपटे हुए हैं। उन्होंने जोर से चिल्लाना शुरू किया। शोर सुनकर पिता राजू कुमार की भी नींद खुली और वे अवाक रह गए।

पिता ने जान जोखिम में डालकर बचाई बेटी की जान

राजू कुमार ने बिना कुछ सोचे-समझे बेटी के पास जाकर दोनों सांपों को गले से हटाने का प्रयास किया। उन्होंने दोनों सांपों के मुंह को अपने हाथों से इतनी जोर से पकड़ा कि वहीं दोनों की मौत हो गई। यह पूरी घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।

जहर का नहीं हुआ कोई असर, पिता और बेटी दोनों सुरक्षित

राजू कुमार अपनी बेटी सलोनी को लेकर तुरंत फतेहपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। आश्चर्य की बात यह रही कि इतने खतरनाक सांपों को हाथों से पकड़ने और मारने के बावजूद भी राजू कुमार पर विष का कोई असर नहीं हुआ। बच्ची भी पूरी तरह सुरक्षित पाई गई।
डॉक्टरों ने हालांकि एहतियात बरतते हुए दोनों को गया के मगध मेडिकल कॉलेज-अस्पताल भेजा है, ताकि विशेषज्ञ जांच कर सकें कि कहीं विष का कोई सूक्ष्म प्रभाव तो नहीं पड़ा।

जानिए कितने खतरनाक होते हैं ये सांप

डॉक्टरों और विशेषज्ञों के अनुसार, कॉमन करैत भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में से एक है। इसे ‘साइलेंट किलर’ भी कहा जाता है, क्योंकि इसके काटने पर दर्द नहीं होता और व्यक्ति को देर से पता चलता है। जब तक लक्षण उभरते हैं, तब तक विष शरीर में पूरी तरह फैल चुका होता है और कई बार जान भी चली जाती है।

कॉमन करैत को किंग कोबरा से भी ज्यादा जहरीला माना जाता है और यह मुख्यतः रात में ही हमला करता है।

Also Read: Jharkhand Cobra Bite snake rescuer : हजारों सांपों की जान बचाने वाले यूट्यूबर मुरलीधर यादव को ही कोबरा ने डंसा…

Related Articles