Home » MURDER IN SITAMARHI : सीतामढ़ी में युवक को पहले प्रताड़ित किया, फिर करंट लगाकर मार डाला

MURDER IN SITAMARHI : सीतामढ़ी में युवक को पहले प्रताड़ित किया, फिर करंट लगाकर मार डाला

आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को आरोपी के दरवाजे पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

by Rakesh Pandey
murdered-young-man
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सीतामढ़ी : प्रेम की खौफनाक सजा: बिहार के सीतामढ़ी जिले में प्रेम-प्रसंग का एक भयावह अंत सामने आया है। यहां एक युवक की कथित तौर पर अपहरण के बाद निर्मम हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या से पहले युवक को अमानवीय यातनाएं दी गईं। जानकारी के अनुसार उसे तड़पा-तड़पाकर मारा गया और उसके नाखून तक खींच लिए गए। इस खौफनाक वारदात को डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मबना रसलपुर गांव में अंजाम दिया गया।

कोचिंग सेंटर चलाता था राम भजन कुमार

मृतक की पहचान राम भजन कुमार के रूप में हुई है, जो गांव में ही एक कोचिंग सेंटर चलाता था। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। मंगलवार सुबह जब इस हृदयविदारक घटना की खबर फैली, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण राम भजन के घर पर जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को आरोपी के दरवाजे पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया और वहीं पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल व्याप्त है, हालांकि पुलिस की सक्रियता से स्थिति नियंत्रण में है।

पिता को बाहर बैठा, अंदर किया पुत्र की हत्या

ग्रामीणों के अनुसार, राम भजन की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते लड़की पक्ष के लोगों ने की है। सुरेंद्र कुमार नामक एक ग्रामीण ने बताया कि उन्होंने लड़के को यह कहकर बुलाया कि कुछ नहीं होगा, जबकि उसके पिता को बाहर बैठा दिया गया। इसके बाद लड़के को ले जाकर करंट लगाया गया, उसके नाखून नोंचे गए, शरीर को चीरा गया और रॉड से भी मारा गया।

लड़की वालों ने गोली मारने की दी थी धमकी

मृतक के पिता, अनूठा भगत ने बताया कि लड़की वालों ने उनके बेटे पर उनकी बेटी के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था और उसे धमकाया था। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले लड़की पक्ष के लोग उनके सामने से उनके बेटे को उठाकर ले गए और कहा कि उसे लौटा देंगे, लेकिन उन्होंने उसे मार डाला। अनूठा भगत ने यह भी आरोप लगाया कि उन लोगों ने उन्हें भी गोली मारने की धमकी दी थी।

परिजनों ने बताया- नाखून उखाड़े, करंट लगाकर मार डाला

स्थानीय लोगों का कहना है कि राम भजन को अगवा करने के बाद उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया। परिजनों के अनुसार, उसके शरीर से नाखून तक उखाड़ लिए गए और फिर उसे करंट लगाकर मार डाला गया। युवक की इस दर्दनाक मौत से पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है।

प्रेम प्रसंग के चलते किया गया युवक का अपहरण व हत्या

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। डुमरा के थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि उन्हें प्रेम प्रसंग के चलते युवक के अपहरण और हत्या की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, हालांकि मृतक के परिवार की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर प्रेम संबंधों में होने वाली हिंसा और अपराध की भयावह तस्वीर पेश की है। एक युवक को उसकी कथित प्रेम कहानी की इतनी खौफनाक सजा मिलना समाज के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाने का प्रयास कर रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Read Also- Supreme Court decision on State bills approval : सुप्रीम कोर्ट से तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि को झटका, कहा-10 विधेयकों को मंजूरी नहीं देना अवैध

Related Articles