Home » Chaibasa Road Accident : गोइलकेरा में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत, खेत में पड़े थे शव

Chaibasa Road Accident : गोइलकेरा में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौत, खेत में पड़े थे शव

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिला गांव में बीती रात सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग पर हुई है, जहां बाइक सवार युवक सोमवार की आधी रात में दुर्घटना के शिकार हो गए। मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने युवकों का शव सड़क किनारे खेत में देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मृतकों में एक युवक की पहचान गोइलकेरा के टोडांगसाई निवासी कृष्णा गुंदुवा उर्फ खोखे के रूप में हुई है, जबकि दूसरा युवक उसका दोस्त सूरज बताया जा रहा है, जो बाहर का रहने वाला था। बाइक सूरज की ही थी और उसके बारे में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।


बताया जा रहा है कि दोनों युवक बजाज की डोमिनर डी 400 बाइक पर सवार थे, जो केवल पांच महीने पुरानी है और इसका नंबर JH06U 7803 है। युवक रात में ही बाइक से कहीं जाने के लिए निकले थे। युवकों की मौत बाइक से गिरने के कारण हुई बताई जा रही है और हादसा बिला गांव में मोड़ के पास हुआ है। पुलिस ने शवों को जब्त कर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Read Also- Chaibasa News : पुलिस स्मृति दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि, शहीद जवानों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता : डीआईजी

Related Articles

Leave a Comment