चाईबासा : चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई में एक बड़े नक्सली को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान अमित हांसदा उर्फ अपटन के रूप में हुई है, जो जोनल कमेटी सदस्य था और उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम था।
एक दर्जन पुलिसकर्मियों की हत्या में था शामिल
अमित हांसदा उर्फ अपटन पर लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मियों की नृशंस हत्या और 96 से अधिक बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप था। वह सरायकेला जिले के कुकडू में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या और हथियार लूट, चाईबासा जिले के गोइलकेरा थानांतर्गत पूर्व विधायक गुरूचरण नायक पर हमला, हथियार लूट और दो जवानों की हत्या और वर्ष 2014 में चाईबासा जेल ब्रेक की घटना में शामिल था।
बड़ी घटना को अंजाम देने की थी योजना
पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी राकेश रंजन ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन के शीर्ष नेता कोल्हान क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना महत्वपूर्ण थी। 6 सितंबर को मिली इस सूचना के बाद पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम ने अभियान शुरू किया। 7 सितंबर को सुबह 5:45 बजे गोइलकेरा थानांतर्गत रेला पराल के पंचलताबुरू जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई।
पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने की फायरिंग
पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने गोलाबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस नक्सलियों पर भारी पड़ता देख वे पहाड़ एवं घने जंगल का लाभ लेते हुए भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया, जिसमें एक नक्सली का शव और एसएलआर हथियार, कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ। शव की पहचान जोनल कमेटी सदस्य अपटन उर्फ अमित हांसदा उर्फ चंद्रमोहन हांसदा के रूप में हुई है, जो ढोड़ी थाना चतरोचट्टी जिला बोकारो का रहने वाला था। एसपी ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान अभी भी जारी है।
नक्सली अमित हांसदा की संलिप्तता कई बड़ी घटनाओं में
इनमें से कुछ प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:
- कुकडू में पांच पुलिसकर्मियों की हत्या और हथियार लूट (14 जून 2019)
- पूर्व विधायक गुरूचरण नायक पर हमला और हथियार लूट (4 जनवरी 2022)
- तुंबाहाका निवासी प्रताप हेंब्रम की हत्या (जनवरी 2023)
- पांता निवासी चारो पूर्ती की गोली मारकर हत्या (मई 2023)
- लोवाबेड़ा निवासी रॉदो सुरिन उर्फ ड्राइवर की गला रेतकर हत्या (अगस्त 2023)
- रेंगड़ाहातु निवासी वैध सुपाय मुटकन की हत्या (अगस्त 2023)
- रिटायर आर्मी सुखलाल पूर्ती उर्फ पलटन की हत्या (सितंबर 2023)
- तुंबाहाका में जे०जे० के एक पुलिस पदाधिकारी और एक जवान की हत्या (14 अगस्त 2023)
- सारजोमबुरू में आई०ई०डी० ब्लास्ट की घटना (सितंबर 2023)
- ग्राम समठा निवासी नेलसन भँगरा की हत्या (जनवरी 2024)
- जुडू सिरका की हत्या (31 जनवरी 2024)
- जीतेन लागूरी की हत्या (23 फरवरी 2024)
- चाईबासा जेल ब्रेक की घटना (2014)
- कुचाई के राय सिंदरी पहाड़ पर आई०ई०डी० ब्लास्ट की घटना (27 मई 2019)
- बालजोड़ी बारूद लूटकांड (30 मार्च 2023)
- हुसीपी मुठभेड़ (11 अगस्त 2023)
इन घटनाओं में अमित हांसदा उर्फ अपटन के अलावा अन्य नक्सलियों की भी संलिप्तता थी। पुलिस ने इन घटनाओं में शामिल कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और लूटे गए हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है।
अभियान दल में शामिल
- चाईबासा जिला पुलिस
- कोबरा 209 बटालियन
यह सामान भी हुए बरामद
एसएलआर रायफल, कारतूस, अन्य दैनिक उपयोग की सामान।