Home » Bihar News : बिहार में 18 करोड़ का सोना जब्त, नेपाल से मुंबई पहुंचाई जा रही थी तस्करी की खेप

Bihar News : बिहार में 18 करोड़ का सोना जब्त, नेपाल से मुंबई पहुंचाई जा रही थी तस्करी की खेप

तस्करों के मोबाइल फोन से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। फोन से मिले चैट रिकॉर्ड, कॉल लॉग और ग्राहक की जानकारी के आधार पर डीआरआई ने बड़े नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है।

by Rakesh Pandey
Gold
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुजफ्फरपुर/छपरा: बिहार में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुजफ्फरपुर यूनिट ने छपरा रेलवे स्टेशन पर एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए करीब 20 किलो विदेशी सोना जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये आंकी गई है।

नेपाल से मुंबई भेजी जा रही थी सोने की खेप

पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह सामने आइ है कि यह विदेशी सोना नेपाल के रास्ते भारत में तस्करी कर लाया गया था। डीआरआई की टीम ने जानकारी दी कि सोने की यह खेप मुंबई स्थित सर्राफा बाजार में सप्लाई की जा रही थी। तस्करी के लिए बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का इस्तेमाल किया जा रहा था।

ट्रेन में ट्रॉली बैग से मिला 20 किलो सोना

छपरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही, डीआरआई की टीम ने घेराबंदी कर मुंबई के तीन तस्करों हितेश, राजेश कुमार और विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ट्रॉली बैग के अंदर कपड़ों में छिपाकर ले जाए जा रहे सोने के बिस्किट और आभूषण बरामद किए गए। जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह पहले भी कई बार नेपाल से मुंबई तक सोना तस्करी कर चुका है।

अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा नेटवर्क

डीआरआई अधिकारियों के मुताबिक, यह महज एक स्थानीय तस्करी मामला नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े व्यवस्थित तस्करी रैकेट का हिस्सा है। गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से मुंबई के सोने के आभूषण कारोबारियों से जुड़े हुए हैं और नियमित रूप से नेपाल से सोना लाकर उन्हें बेचते थे।

सरगना की तलाश में DRI की टीम

तस्करों के मोबाइल फोन से कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। फोन से मिले चैट रिकॉर्ड, कॉल लॉग और ग्राहक की जानकारी के आधार पर डीआरआई ने बड़े नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है। एजेंसी का मानना है कि जल्द ही इस तस्करी रैकेट के सरगना और सर्राफा बाजार से जुड़े कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी संभव है।

DRI की पूछताछ जारी, नेटवर्क की हुई पुष्टि:

डीआरआई अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की पुष्टि हुई है। हम जल्द ही इस रैकेट के अन्य सदस्यों तक पहुंचने में सफल होंगे।

Read Also- India Pakistan Tension: सोशल मीडिया पर अफवाहों से कैसे बचें, ये तरीके आएंगे काम

Related Articles