गोरखपुर : गोरखपुर नगर निगम ने शहर में तेजी से बढ़ती कुत्तों की संख्या और रेबीज के मामलों को नियंत्रित करने के लिए गुलरिहा के अमवा में आधुनिक एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर तैयार किया है। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को करेंगे।
1.85 करोड़ की लागत से बना अत्याधुनिक केंद्र
इस केंद्र का निर्माण 1.85 करोड़ रुपये की लागत से 1,700 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किया गया है। सेंटर में प्रतिदिन 41 कुत्तों की नसबंदी की क्षमता है। वर्तमान में 25–30 कुत्तों की नसबंदी प्रतिदिन की जा रही है।
कुत्तों की आबादी पर मिलेगा नियंत्रण
नगर निगम अधिकारियों का मानना है कि आगामी 2–3 वर्षों में कुत्तों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आएगी। अब तक 701 कुत्तों की नसबंदी इस सेंटर में की जा चुकी है। केंद्र का संचालन एक निजी एजेंसी द्वारा किया जा रहा है।
पालतू कुत्तों के लिए पेट्स सैलून और चिकित्सक की सुविधा
सेंटर में न केवल आवारा कुत्तों की नसबंदी की जा रही है, बल्कि पालतू कुत्तों के लिए पेट्स सैलून और डॉग केयर फैसिलिटी भी उपलब्ध है। पशु चिकित्सकों की तैनाती भी की गई है ताकि जानवरों की उचित देखभाल हो सके।
सालाना 6,000 नसबंदी का लक्ष्य, निगरानी होगी सख्त
प्रोजेक्ट के तहत सालाना 6,000 ABC-ARV सर्जरी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मृत्यु दर 0.50% से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक 1,000 सर्जरी के बाद मृत्यु दर की जांच की जाएगी। निर्धारित सीमा से अधिक होने पर संचालन अनुबंध समाप्त किया जा सकता है।
भविष्य में रखरखाव पर 4.20 करोड़ खर्च होंगे
अगले पांच वर्षों में इस केंद्र के संचालन, रखरखाव और पशुओं की देखभाल पर लगभग 4.20 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने बताया, “एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर पूरी तरह तैयार है और सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसका लोकार्पण किया जाएगा।”