Home » Gorakhpur Crime: हिस्ट्रीशीटर को बाइक से गिराकर 1 किलोमीटर तक दौड़ाया, गड्ढे में घेरकर मारी गोली, मौत

Gorakhpur Crime: हिस्ट्रीशीटर को बाइक से गिराकर 1 किलोमीटर तक दौड़ाया, गड्ढे में घेरकर मारी गोली, मौत

वारदात की सूचना मिलते ही DIG डॉ. एस चनप्पा और SSP राज करन नैयर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से दिनेश की एक पिस्टल भी मिली है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now


गोरखपुर : जिले में शनिवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर हिस्ट्रीशीटर दिनेश निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने करीब एक किलोमीटर तक पीछा किया, बाइक से गिराया और फिर गड्ढे में घेरकर सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई।

दिनदहाड़े हाईवे पर मर्डर से दहशत

घटना बेलीपार थाना क्षेत्र के महोब गांव के पास हुई। जानकारी के अनुसार, भरवल गांव निवासी दिनेश निषाद प्रॉपर्टी डीलर था और नौसढ़ में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह गांव के ही संजय निषाद के साथ बाइक पर आम लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान सफेद रंग की कार में सवार पांच हमलावरों ने पीछा करना शुरू कर दिया।

बाइक से धक्का मारकर गिराया, फिर गड्ढे में मारी गोली

दिनेश को हमलावरों पर शक हुआ तो उसने साथी से बाइक की रफ्तार तेज करने को कहा। लेकिन महोब के पास कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। संजय किसी तरह भाग निकला, जबकि दिनेश भागते हुए पास के एक मिट्टी खनन वाले गड्ढे में जा पहुंचा। वहां युवकों ने उसे घेर लिया, जमकर पिटाई की और फिर सिर में गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

आरोपियों की तलाश तेज

वारदात की सूचना मिलते ही DIG डॉ. एस चनप्पा और SSP राज करन नैयर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल से दिनेश की एक पिस्टल भी मिली है। पीड़ित के भाई रमेश निषाद की तहरीर पर जुगुल निषाद, उसके बेटे पंकज, प्रेम, सुरेंद्र, इंदल, संजय, संतोष, अनिल निषाद और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है।

अब तक आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार दबिश दे रही हैं। SSP राज करन नैयर ने बताया, “जो भी इस घटना में शामिल होगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

Read Also: Deoria News: बकरीद पर बुजुर्ग ने खुद का गला रेतकर दी ‘कुर्बानी’, चिट्ठी में लिखी अल्लाह से मोहब्बत की दास्तान

Related Articles