गोरखपुर : आगामी गोरखपुर महोत्सव का इंतजार कर रहे संगीत प्रेमियों के लिए सुखद खबर है। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीबुड नाइट की महफिल नामचीन सितारों से सजेगी। अपने गीतों से सबका दिल जीत लेने वाले ज़ुबिन नौटियाल और सुरों की मल्लिका ऋचा शर्मा को इस बार आमंत्रित किया गया है। महोत्सव समिति की तरफ से इन दिग्गज कलाकारों को बुलाने की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। आने वाले कुछ दिनों में इसपर अंतिम मुहर लग जाएगा।
नृत्यांगना समीक्षा शर्मा की गणेश वंदना से होगा आगाज
10 जनवरी को दिल्ली की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना समीक्षा शर्मा की गणेश वंदना से महोत्सव का शुभारंभ होगा। इसी दिन राजस्थान की ममता राजस्थानी अपने लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगी। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की मुख्य अतिथि के रूप में मौजूदगी होगी। उनके साथ सांसद रवि किशन और गोरखपुर के अन्य जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहेंगे।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे सीएम
महोत्सव के समापन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान भजनों की विशेष प्रस्तुति होगी, जो कार्यक्रम को आध्यात्मिक स्वरूप प्रदान करेगी।
कुछ यूं होगा गोरखपुर महोत्सव का कार्यक्रम
- 10 जनवरी: महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड नाइट में रात आठ बजे जुबिन नौटियाल अपनी मनमोहक आवाज में एक से बढ़कर एक गाने पेश करेंगे। वे मुख्य मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे।
- -11 जनवरी : महोत्सव के दूसरे दिन भोजपुरी नाइट आयोजित होगी। इसमें प्रसिद्ध लोकगायक नीलकमल सिंह अपने गानों से महफिल को झूमाएंगे।
- 12 जनवरी: महोत्सव के तीसरे दिन ऋचा शर्मा अपने सुरों के जादू से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी। हर आयु वर्ग के श्रोता उनके आवाज का लुफ्त उठाएंगे।
Read Also: सोनू निगम ने राजस्थान के CM पर निकाली भड़ास, कहा- आप मत आया करो शो में