गोरखपुर : जिले के कैंपियरगंज क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में चार किशोरियां राप्ती नदी में डूब गईं। शोर सुनकर ग्रामीणों ने एक किशोरी को बचा लिया, लेकिन बाकी तीन किशोरियां तेज बहाव और गहराई में डूब गईं। घटना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने मिलकर तलाश अभियान शुरू किया है।
नहाते समय अचानक गहरे पानी में गईं किशोरियां
पुलिस के अनुसार, ये चारों किशोरियां- आफरीन (16), साबरीन (14) और नाजिया (12), सभी मिरहिरिया गांव की निवासी हैं। सोमवार दोपहर करीब 4 बजे ये सभी राप्ती नदी में नहाने गई थीं, लेकिन अचानक गहरे पानी में जाने के कारण यह हादसा हो गया।
SDRF और पुलिस की टीम तलाशी में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम मौके पर पहुंच गई। देर शाम तक ड्रोन और नावों की मदद से तलाश जारी रही। अब तक तीन किशोरियों का कुछ पता नहीं चला है।
ग्रामीणों में शोक
हादसे के बाद इलाके में दुख और सन्नाटा है। स्थानीय लोग प्रशासन से नदी किनारे चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।
Read Also: Bihar: बीफ परोसने के संदेह में बवाल, मारपीट में बदला मामला- दोनों पक्षों ने दर्ज कराई FIR