Home » Gorakhpur News : MMMUT में बीटेक की 978 सीटें भरीं, चौथे चरण की काउंसिलिंग की तैयारी शुरू

Gorakhpur News : MMMUT में बीटेक की 978 सीटें भरीं, चौथे चरण की काउंसिलिंग की तैयारी शुरू

MMMUT Admission 2025 : प्रवेश समन्वयक प्रो. वीके मिश्रा ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय ने तीसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद क्लोजिंग रैंक भी जारी कर दी है।

by Anurag Ranjan
MMMUT BTech admissions 2025: 978 seats filled after third counselling round in Gorakhpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रक्रिया (MMMUT Admission 2025) तेजी से आगे बढ़ रही है। तीसरे चरण की काउंसिलिंग सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई है, जिसमें कुल 1189 सीटों में से 978 सीटों पर अभ्यर्थियों ने प्रवेश ले लिया है।

कंप्यूटर साइंस की 292 सीटों में से 276 सीटें भरीं

कंप्यूटर साइंस, आइटी और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच में छात्रों का विशेष रुझान देखने को मिला है। कंप्यूटर साइंस की 292 सीटों में से 276 सीटें भर चुकी हैं, जबकि आइटी में 138 में से 125 सीटों पर प्रवेश हो चुका है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की 69 सीटों में से 57 पर एडमिशन हो चुके हैं।

केमिकल इंजीनियरिंग में दिखी सबसे कम रुचि

प्रवेश समन्वयक प्रो. वीके मिश्रा ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय ने तीसरे चरण की काउंसिलिंग के बाद क्लोजिंग रैंक भी जारी कर दी है। सबसे कम रुचि केमिकल इंजीनियरिंग में दिखी, जहां 69 में से केवल 33 सीटें भरी गईं। वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की 138 में से 117 सीटें भर चुकी हैं।

अब विश्वविद्यालय प्रशासन चौथे चरण की काउंसिलिंग की तैयारी में जुट गया है, जिसकी कट-ऑफ मेरिट शुक्रवार को जारी होगी और प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो जाएगी।

MMMUT Admission 2025 : स्पॉट काउंसिलिंग की भी है योजना

स्पॉट काउंसिलिंग की भी योजना बनाई गई है। चौथे चरण के बाद भी अगर सीटें बचती हैं, तो 28 जुलाई से पहला स्पॉट राउंड और जरूरत पड़ने पर 13 अगस्त से दूसरा स्पॉट काउंसिलिंग राउंड आयोजित किया जाएगा।

स्पॉट काउंसिलिंग (MMMUT Admission 2025) में पहले से पंजीकृत छात्रों के साथ ही नए इच्छुक अभ्यर्थियों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके लिए अलग से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

Read Also: UP News : यूपी के दिग्गज नेता राजपाल त्यागी का निधन, SP और BSP सरकार में रह चुके थे कैबिनेट मंत्री

Related Articles

Leave a Comment