गोरखपुर : गुरुवार तड़के वाराणसी हाईवे पर बाघागाड़ा के पास दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब दोहरीघाट डिपो की रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से पीछे से टकरा गई। बस प्रयागराज से गोरखपुर आ रही थी।
झपकी आने से हुआ हादसा
सुबह करीब पांच बजे बस जैसे ही बाघागाड़ा के पास पहुंची, चालक को झपकी आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार प्रयागराज की रहने वाली रिंकी सिंह (पत्नी अरुण सिंह) और देवरिया के नितेश यादव (पुत्र सत्यदेव) की मौके पर ही मौत हो गई।
गंभीर रूप से घायल बालक अस्पताल में भर्ती
रिंकी सिंह का बेटा आदर्श सिंह इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार, रिंकी सिंह किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए गोरखपुर आ रही थीं।
स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालने में मदद की। गीडा पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। छह अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आईं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
जांच में चालक की लापरवाही सामने आई
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण चालक की झपकी पाया गया है। रोडवेज प्रशासन से चालक की ड्यूटी और स्थिति की विस्तृत जानकारी मांगी गई है।
Read Also: Bijnor Accident: नीलगाय को बचाने के चक्कर में पलटी स्कॉर्पियो, दो युवकों की मौत, पांच घायल