Home » Gorakhpur: गगहा में ग्राम प्रधान से दिनदहाड़े 50 हजार और मोबाइल की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Gorakhpur: गगहा में ग्राम प्रधान से दिनदहाड़े 50 हजार और मोबाइल की लूट, जांच में जुटी पुलिस

संतोष सिंह ने जब इस पूरी घटना का वीडियो बनाना चाहा, तो एक युवक ने उनका मोबाइल छीन लिया।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गगहा क्षेत्र में शनिवार को एक सनसनीखेज लूट की घटना सामने आई। गौर पार गांव के ग्राम प्रधान संतोष सिंह से बदमाशों ने दिनदहाड़े ₹50,000 नकद और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है और पुलिस जांच में जुटी है।

गाड़ी रोककर दिया लूट की वारदात को अंजाम

शनिवार को ग्राम प्रधान संतोष सिंह अपनी क्रेटा गाड़ी से ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर लोहरापार मोड़ पर उन्हें आठ से अधिक युवक छह बाइकों पर खड़े मिले। जब प्रधान ने उन्हें रास्ता खाली करने के लिए कहा, तो वे उलझने लगे और बहस करने लगे।

मोबाइल छीनकर लूटे पैसे

संतोष सिंह ने जब इस पूरी घटना का वीडियो बनाना चाहा, तो एक युवक ने उनका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद अन्य युवकों ने गाड़ी की तलाशी लेकर डैशबोर्ड में रखे ₹50,000 निकाल लिए और मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय

घटना के बाद संतोष सिंह ने एक राहगीर के मोबाइल से अपने भाई अमरजीत सिंह को सूचना दी। अमरजीत मौके पर पहुंचे और पीआरवी व गगहा थाना पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस के पहुंचने पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

ग्राम प्रधान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गगहा पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read Also: Khunti: बेखौफ हो रही बालू की तस्करी, प्रशासनिक कार्रवाई का असर नहीं

Related Articles