गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षा में मंगलवार को बड़ी चूक सामने आई। बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) की परीक्षा में प्रथम की जगह द्वितीय के प्रश्नपत्र बांट दिए गए। छात्रों ने इस गड़बड़ी की शिकायत की। इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया। प्रथम और द्वितीय प्रश्नपत्रों की समय-सारिणी में बदलाव कर दिया गया है। गौरतलब है कि प्रश्नपत्र के पैकेट पर कोर्स कोड गलत दर्ज होने के कारण यह चूक हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार से ही शुरू हुई थीं। पूर्वाह्न 11:30 से एक बजे की पाली में यह परीक्षा निर्धारित थी। प्रथम प्रश्न पत्र का कोर्स कोड (बीएंडआई 201-मार्केटिंग ऑफ फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज) था। प्रश्नपत्र का जो पैकेट आया था, उस पर भी यही कोड अंकित था, लेकिन अंदर प्रश्नपत्र द्वितीय का था।
जमा करा लिए गए सभी प्रश्नपत्र और ओएमआर
कला संकाय भवन स्थित परीक्षा हॉल में बैठे करीब 150 विद्यार्थियों को जब प्रश्न पत्र मिला तो उनके होश उड़ गए। सभी विद्यार्थियों को द्वितीय प्रश्न पत्र कोर्स कोड (बीएंडआई 202-बिजनेस रेगुलेटरी फ्रेमवर्क -1) का पेपर बांटा गया था। परीक्षार्थियों ने इसकी शिकायत कक्ष निरीक्षक से की। कक्ष निरीक्षक ने तत्काल इसकी सूचना केंद्राध्यक्ष डॉ. अमित उपाध्याय को दी। केंद्राध्यक्ष ने सभी प्रश्नपत्र और ओएमआर जमा करा लिए। तत्काल कोर्स समन्वयक डॉ. मनीष कुमार, डीन कॉमर्स प्रो. श्रीवर्धन पाठक और परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह को इसकी जानकारी दी गई। छात्रों को समझाया गया कि वे निश्चिंत रहें, उनका नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। करीब सवा 12 बजे परीक्षा विभाग ने परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की, जिसके बाद विद्यार्थी वापस लौटे। इस मामले को लेकर परीक्षा नियंत्रक से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
नई समय सारिणी की गई जारी
परीक्षा विभाग की ओर से बैंकिंग एंड इंश्योरेंस तृतीय सेमेस्टर के प्रथम और द्वितीय प्रश्नपत्रों के लिए नई समय सारिणी देर शाम जारी कर दी गई। तृतीय सेमेस्टर के प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा अब 12 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:30 से एक बजे तक होगी। इसी तरह 12 दिसंबर को होने वाली द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा अब 21 दिसंबर को होगी, लेकिन नई सारिणी में परीक्षा निरस्त किए जाने और उसका कारण नहीं लिखा गया है।