गोरखपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजभवन, लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय नाटक प्रतियोगिता में गोरखपुर विश्वविद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलाधिपति ने की, जहां उन्होंने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। उच्च शिक्षा में विशेष योगदान के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन और महिला अध्ययन केंद्र की निदेशक को भी प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया।
गोरखपुर विश्वविद्यालय की नाटक प्रतियोगिता टीम में वैदेही शरण, तनीषा यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, लाभांश गुप्ता, कलश कुमारी, कनक कुमारी, आशीर्वाद श्रीवास्तव, गर्वित राय, सुधांशु, सक्षम और स्वामितेंद्र शामिल थे। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने विश्वविद्यालय की प्रगति पर चर्चा की और माननीय कुलाधिपति से भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर दिव्या रानी और टीम मैनेजर डॉ. हर्षवर्धन सिंह भी मंच पर उपस्थित थे। इस उपलब्धि ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के गौरव को और भी बढ़ा दिया।