पटना: आपने अक्सर राज्यपाल के लिए ‘महामहिम’ शब्द का इस्तेमाल होते जरूर सुना होगा, लेकिन बिहार में अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। बिहार के राज्यपाल के लिए अब ‘महामहिम’संबोधन का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस संबंध में राज्यपाल के प्रधान सचिव ने राज्य के मुख्य सचिव समेत सभी प्रमुख अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें लिखा गया है कि ‘महामहिम’शब्द अब राज्यपाल के लिए उपयोग में नहीं लिया जाएगा। इससे पहले यह बदलाव उत्तरप्रदेश में भी हो चुका है। राज्यपाल के लिए अब माननीय शब्द का उपयोग करना उचित माना जाएगा। बता दें कि प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति के लिए भी महामहिम शब्द पर रोक लगाई थी।
बिहार में राज्यपाल को अब नहीं कहा जाएगा महामहिम/ राजभवन ने जारी किया पत्र
राजभवन की ओर से इसको लेकर पत्र जारी किया गया है। पत्र की कॉपी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, जिला पदाधिकारियों और राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति को भेजी गई है। पत्र में इस बात का जिक्र है कि जब विदेशी राजनयिकों के साथ राज्यपाल की मुलाकात होगी, तो विशेष परिस्थितियों में ही राज्यपाल के लिए महामहिम शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा।
पत्र में क्या लिखा?
दरअसल, राज्यपाल सचिवालय (बिहार) के तरफ से पत्र जारी किया गया है। उसमें कहा गया है कि अब तक राज्यपाल को लेकर उनके संबोधन में महामहिम शब्द का उपयोग किया जाता था, लेकिन अब महामहिम शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य्पाल के नाम के आगे श्री अथवा श्रीमती का प्रयोग किया जाएगा। हालांकि, विशेष परिस्थिति में केवल विदेशी राजनयिकों के साथ शिष्टाचार भेंट आदि में महामहिम शब्द का प्रयोग किया जा सकेगा, लेकिन सरकारी टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर अब माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जाएगा।
जाने बदलाव के बारे में
अब तक राज्यान्तर्गत सभी प्रकार के कार्यक्रमों के लिए “His Excellecncy” लिखा या कहा जाता था। अब उसकी जगह पर ‘Hon’ble’ अथवा ‘माननीय’शब्द का प्रयोग किया जाएगा। विशेष परिस्थिति में केवल विदेशी राजनयिकों के साथ Interaction ( शिष्टाचार भेंट) आदि के समय His Excellency का प्रयोग किया जाएगा। इसके आलावा सभी प्रकार के सरकारी टिप्पणी में महामहिम के स्थान पर ‘माननीय राज्यपाल का प्रयोग किया जाए।
उत्तर प्रदेश में भी लिया गया था फैसला
इससे पहले, उत्तर प्रदेश में राज्यपाल के संबंध में भी यह निर्णय लिया गया था, जिसमें ‘महामहिम’शब्द की जगह ‘माननीय राज्यपाल’या ‘राज्यपाल महोदय’शब्द का उपयोग किया जाने का निर्णय था। उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाइक ने ‘प्रोटोकाल’की व्यवस्था में संशोधन करते हुए कहा था कि ‘राज्य के अंतर्गत होने वाले समारोहों में और राज्य के महानुभावों व राज्यपाल महोदय के बीच होने वाले परस्पर वार्तालाप में ‘महामहिम’या ‘हिज एक्सीलेंसी’शब्द का उपयोग नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रपति के लिए भी महामहिम शब्द पर लगाई थी रोक
प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति पद पर रहते हुए उनके अभिवादन के दौरान इन दो शब्द ‘हिज एक्सीलेंसी’और ’महामहिम’के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी। इससे पहले तक प्रोटोकॉल के अनुसार राष्ट्रपति और राज्यपालों के अभिवादन से पहले उनके नाम के आगे ‘हिज एक्सीलेंसी’या ‘महामहिम’जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने की प्रथा चली आ रही थी। प्रणब मुखर्जी ने इन शब्दों के बदले नए शब्दों के इस्तेमाल करने के निर्देश दिए थे।
READ ALSO : पेंशनरों की मृत्यु के बाद उनके दिव्यांग बच्चों को मिलेगा आजीवन पेंशन