RANCHI: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंगलवार को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर हेमन्त सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपने पुत्र के विवाह उपरांत आयोजित आशीर्वाद समारोह में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री को सपरिवार आमंत्रित किया। मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का आत्मीय स्वागत किया। वहीं उनके द्वारा मिले आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को अपनी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
JHARKHAND NEWS: राज्यपाल पहुंचे सीएम हेमंत से मिलने, बेटे के विवाह में शामिल होने का दिया न्योता
			by 										Vivek Sharma
									
					
									                
					                        written by                                     Vivek Sharma
								
                            
															                        
																									                
						        
				33
				
					                
									                        
									            
         
	Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।

 
														