जमशेदपुर: वीमेंस यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा स्थित नए कैंपस का उद्घाटन बनने के करीब दाे साल बाद 11 अक्टूबर काे हाेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन काे आमंत्रित किया गया है। दाेनाें की ओर से विवि के नए परिसर का उद्घाटन किया जाएगा। यह जानकारी विवि की कुलपति डाॅ अंजिला गुप्ता ने दी।
उन्हाेंने बताया कि वर्ष 1953 में बिष्टुपुर में स्थापित ‘जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज’ एक नए राह पर अग्रसर हो रहा है। यह बिहार एवं झारखंड प्रथम महिला विश्वविद्यालय अब नए भवन में जाने वाला है। ऐसे में शिक्षा को प्रयासरत, क्षेत्र की महिलाओं के लिए वो शुभ घड़ी आ गई जब ‘जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी’ को सिदगोड़ा कैंपस का उपहार प्राप्त होनेवाला है। इसके लिए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने पूरी तैयारी कर ली है।
वीमेंस यूनिवर्सिटी के नए परिसर का राज्यपाल 11 काे करेंगे उद्घाटन
विदित हाे कि यह विवि अभी बिष्टुपुर स्थित अपने पुराने कैंपस में ही संचालित हाे रही है। लेकिन नए परिसर के उद्घाटन के बाद विवि के कई विभाग नए परिसर में सचांलित हाेने लगेंगे। विवि प्रशासन की ओर से बताया गया कि नए कैंपस में जहां मुख्य प्रशासनिक कार्यों के साथ वाणिज्य, विज्ञान संकाय के कुछ विभाग एवं कुछ वोकेशनल विभागों के शैक्षणिक कार्य भी संपन्न होंगे, वहीं बिष्टुपुर कैंपस में ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंस, शिक्षा, विज्ञान के कुछ विभाग एवं कुछ वोकेशनल कोर्स अपने शैक्षणिक कार्य करते रहेंगे।
70 कराेड की लागत से 22 एकड़ में बना है विवि का नया परिसर:
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के नए परिसर की बात करें ताे यह करीब 22 एकड़ में फैला है। वर्तमान में इस परिसर में 70 कराेड़ की लागत से दाे भवन बनकर तैयार हैं। पहला भवन 10 मंजिला एकेडमिक भवन है जहां शैक्षणिक कार्य संपन्न हाेंगे। वहीं दूसरा भवन छात्रावास है जाे करीब 500 बेड का है। यह पूरा परिसर राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक शिक्षा अभियान (रूसा) के फंड से बना है। इन दाेनाें भवनाें के अलावा यहां कई अाैर भवन बनने हैं। जिसके लिए विवि की ओर से बजट की मांग उच्च शिक्षा विभाग से की गयी।
कुछ ऐसा रहा जमशेदपुर महिला विवि का इतिहास:
वर्ष 1953 में बिष्टुपुर में स्थापित ‘जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज काे वर्ष 2006 में पहली बार “कॉलेज विथ पोटेंशियल फॉर एक्सीलेंस (सीपीई)” एवं वर्ष 2008 में ऑटोनोमस का दर्जा प्राप्त हुआ। उन्नत होते हुए कॉलेज यूनिवर्सिटी के रूप में भी उन्नत हुआ। महिला शिक्षा को समर्पित इस विश्वविद्यालय की आधारशिला और ऑनलाइन स्थापना 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अाेर से किया गया। वहीं 22 जून, 2022 को कुलपति के पदभार ग्रहण करने के साथ जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी क्रियाशील हुई और अब 11 अक्टूबर, 2023 को पूर्ण रूप से अपने नए प्रशासनिक, एकेडमिक भवन, हॉस्टल आदि के साथ बने नए कैंपस में अवस्थित हो जायेगी।
READ ALSO : काशी साहू कॉलेज विवाद: इंटरमीडिएट के शिक्षकों के वेतन भुगतान के नहीं भेजी फाइल, पढ़ाने से किया इनकार