Home » किसे बचा रहे हैं गोविंदा? गोली लगने पर पुलिस का बड़ा खुलासा, उस दिन कमरे में !

किसे बचा रहे हैं गोविंदा? गोली लगने पर पुलिस का बड़ा खुलासा, उस दिन कमरे में !

by Neha Verma
govindaa
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई पुलिस से पूछताछ के दौरान गोविंदा ने खुद को लगी गोली को लेकर अपना बयान दर्ज कराया है. हालांकि मिली जानकारी अनुसार गोविंदा के बयान से पुलिस संतुष्ट नजर नहीं आ रही है. साथ ही मुंबई पुलिस को दिए गए बयान में और भी खुलासे हुए हैं. पुलिस को गोविंदा के दिए गए बयान में किसी जरूरी बात को छुपाने का शक भी है. पुलिस एक बार फिर से अभिनेता गोविंदा का बयान उनके घर जाकर दर्ज करेगी. 

पुलिस ने गोविंदा गोलीकांड मामले में एक्टर से पहली पूछताछ अस्पताल में की है. ज्ञात हो कि पुलिस को इस बात की आंशका है कि कैसे एक रिवॉल्वर गिर जाने से गलती से फायरिंग हो सकती है. पुलिस अपनी जांच में इस तह तक पहुंचना चाहती है कि आखिरकार किस हालत में गोविंदा के हाथ से रिवॉल्वर गिरी और उन्हें गोली लग गई. 

गोविंदा के घर का पंचनामा

साथ ही पुलिस इस बात पर भी सवाल उठा रही है कि गोविंदा ने भरी हुई रिवॉल्वर अपने साथ क्यों रखी थी. साथ ही पुलिस ने गोविंदा के घर का पंचनामा किया है और जहां पर गोली चली, उस कमरे को भी अपने कब्जे में ले लिया है. यह भी सामने आ रहा है कि पुलिस के सवालों का ठीक से जवाब गोविंदा नहीं दे पा रहे हैं. अभिनेता ने अपने बयान में कहा है कि जब वो रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तब वो अनलॉक होने के कारण गोली चल गई. रिवॉल्वर  20 साल पुरानी है।

एक्सपर्ट की सहायता से जांच

इस पूरे मामले को लेकर  गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से भी पूछताछ की गई है. साथ ही गोविंदा के घर में काम करने वाले सहायक का भी बयान दर्ज किया गया है. घटना के वक्त सहायक कोलकाता की यात्रा के लिए अभिनेता का सामान पैक कर रहा था. पुलिस अब इस पूरे मामले को लेकर फिर से एक्सपर्ट की सहायता से जांच करेगी।

ज्ञात हो कि फिलहाल गोविंदा अस्पताल में खतरे से बाहर हैं. एक या दो दिन में अपने घर लौट जायेंगे.पैर में गोली लगने के बाद अभिनेता ने आडियो मैसेज जारी कर अपनी ठीक होने की जानकारी भी फैंस के साथ साझा की. 

Related Articles