Home » Jharkhand Muharram : खूंटी में 7 जुलाई को निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, शांति समिति बैठक में बनी सहमति

Jharkhand Muharram : खूंटी में 7 जुलाई को निकलेगा मुहर्रम का जुलूस, शांति समिति बैठक में बनी सहमति

by Mujtaba Haider Rizvi
govindpur-muharram-procession-route
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jharkhand Muharram: गोविंदपुर गांव में आगामी 7 जुलाई को मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा। यह जानकारी शनिवार को जरियागढ़ थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में नौजवान मुहर्रम कमेटी की ओर से दी गई। बताया गया कि जुलूस दोपहर एक बजे इमामबाड़ा से फातिहा के बाद आरंभ होगा।

बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी राजू कुमार ने की। उन्होंने सभी ग्रामीणों से मुहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की। जुलूस गोविंदपुर के मस्जिद चौक से होते हुए ईदगाह, देवी गुड़ी मंदिर, मुस्लिम मोहल्ला होते हुए वापस अखाड़ा स्थल पहुंचेगा। अखाड़ा स्थल पर पारंपरिक रूप से अस्त्र-शस्त्र चलाने का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

बैठक में गोविंदपुर पंचायत की मुखिया मीना देवी, शिवकुमार केशरी, प्रेम साहू, विजय साहू, मनोज सिंह, प्रदीप साहू, सदर कलीम खान, मुस्तकिम हसन, नौशाद अली, जिलानी साह, गुलजार खान, आफताब खान, बजरग महतो सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर सभी जरूरी तैयारियां की जा रही हैं, ताकि मुहर्रम का यह आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।

Read Also: जमशेदपुर के हुसैनी मिशन इमामबाड़े में बरसी हज़रत इमाम हुसैन की याद, मजलिस के बाद निकला जुलूस

Related Articles