Home » पूर्वी सिंहभूम में 1141 योजनाओं में से 468 पर चल रहा है काम, ग्राम संपत्ति पोर्टल से जनता को मिल रही योजनाओं की जानकारी

पूर्वी सिंहभूम में 1141 योजनाओं में से 468 पर चल रहा है काम, ग्राम संपत्ति पोर्टल से जनता को मिल रही योजनाओं की जानकारी

by Mujtaba Haider Rizvi
Gram Sampati Portal, Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जिले में 673 योजनाएं हो चुकी हैं पूरी , पोर्टल से जिले के विकास में आएगी पारदर्शिता

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में अब विकास योजनाओं की पूरी जानकारी जनता के मोबाइल पर आसानी से मुहैया होगी। डीसी कर्ण सत्यार्थी की पहल पर जिले में “ग्राम संपत्ति पोर्टकी शुरुआत की गई है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का मकसद सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता, जनसहभागिता और जवाबदेही को मजबूत बनाना है।

इस पोर्टल के जरिए कोई भी व्यक्ति किसी भी विकास कार्य या निर्माण योजना की स्थिति, प्रगति और विभागीय जानकारी क्यूआर कोड स्कैन कर फौरन देख सकेगा। परियोजना स्थल पर लगाए गए इस कोड को स्कैन करते ही योजना से जुड़ी सभी जानकारी मोबाइल पर मिल जाएगी।

नागरिक इस पोर्टल के जरिए अपनी राय, सुझाव या शिकायत भी दर्ज कर सकेंगे। इससे महकमे को तत्काल सूचना मिलेगी और फौरन कार्रवाई संभव होगी।

डीसी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि यह पोर्टल पारदर्शी और उत्तरदायी शासन की दिशा में एक अहम पहल है। अब जनता योजनाओं की निगरानी में सीधे भागीदारी निभा सकेगी और अपनी प्रतिक्रिया देकर स्कीम्स की गुणवत्ता सुधार में सलाह दे सकेगी।

डीसी ने लोगों से अपील की कि वे हर नई या पूर्ण योजना के शिलापट पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर अपनी रेटिंग और फीडबैक जरूर शेयर करें।

उन्होंने बताया कि ग्राम संपत्ति पोर्टल से योजनाओं की मॉनिटरिंग अधिक सटीक और प्रभावी होगी। समीक्षात्मक बैठकों, निधि के के खर्च होने की जांच और प्रशासनिक फैसलों के लिए भी यह पोर्टल उपयोगी साबित होगा।

विभिन्न विभाग जैसे जिला परिषद, भवन निर्माण, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण कार्य विभाग और विशेष प्रखंड अपनी योजनाओं का डेटा इस पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करेंगे। प्रत्येक अभियंत्रण विभाग को उपयोगकर्ता पहचान और पासवर्ड दिया गया है ताकि वे समय-समय पर कार्य की जानकारी दे सकें। यह लोग कार्य की प्रगति पोर्टल पर दर्ज करेंगे इससे लोगों को पता चलता रहेगा कि किसी योजना में कितना काम हुआ है।

अब तक पोर्टल पर 1141 योजनाओं की इंट्री दर्ज की जा चुकी है। इनमें से 468 योजनाएं चल रही हैं जबकि 673 योजनाएं पूरी हो चुकी हैं। पोर्टल पर क्रियान्वयन विभाग, वित्तीय स्रोत, अनुबंध राशि, परियोजना का नाम, लागत, अवधि, ठेकेदार की जानकारी, लाभार्थियों की सूची और जियोटैग्ड लोकेशन जैसी सभी जानकारियां एक ही जगह उपलब्ध होंगी।

Read Also: RANCHI DC NEWS: समाहरणालय के कई विभागों का डीसी ने किया औचक निरीक्षण, बोले-मिली शिकायत तो कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

Related Articles

Leave a Comment