Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड के चाईबासा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मंत्री दीपक बिरुवा के करीबी माने जाने वाले पत्थर व्यवसायी मनोज पटेल के ठिकानों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग ने छापेमारी की है। जमशेदपुर जीएसटी की आठ सदस्यीय टीम दो गाड़ियों में मनोज पटेल के चाईबासा स्थित आवास और राजनगर के चलियामा में स्थित उनके गिट्टी पत्थर खदान पर पहुंची है।
आवास और खदान पर एक साथ कार्रवाई
जीएसटी विभाग की टीम ने एक साथ मनोज पटेल के दोनों ठिकानों पर दबिश दी है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई क्यों की गई है, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह छापेमारी कर चोरी या जीएसटी नियमों के उल्लंघन से संबंधित हो सकती है।
लौह अयस्क के कारोबार से भी जुड़े हैं मनोज पटेल
बता दें कि मनोज पटेल सिर्फ पत्थर व्यवसाय से ही नहीं जुड़े हैं, बल्कि उनका लौह अयस्क के कारोबार में भी दखल है। ऐसे में जीएसटी विभाग की यह कार्रवाई उनके विभिन्न व्यावसायिक हितों को लेकर भी जांच के दायरे में आ सकती है।
मंत्री से नजदीकी रही है चर्चा का विषय
मनोज पटेल की मंत्री दीपक बिरुवा से नजदीकी राजनीतिक गलियारों में हमेशा चर्चा का विषय रही है। ऐसे में उनके ठिकानों पर जीएसटी का छापा कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है। फिलहाल, जीएसटी टीम दोनों स्थानों पर गहन जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस छापेमारी से जुड़े विस्तृत जानकारी सामने आ सकेगी। इस खबर से चाईबासा के व्यवसाय जगत में खलबली मची हुई है।