Home » गुजरात में मांझे ने ली 6 लोगों की जान

गुजरात में मांझे ने ली 6 लोगों की जान

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

  • राज्य भर में इमरजेंसी के केस बढ़े, सहायता के लिए 4947 कॉल

अहमदाबाद : गुजरात में उत्तरायण (मकर संक्रांति) पर्व पर पतंगबाजी के बीच दिन भर 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा दौड़ती रहीं। इस बीच राज्य भर में 6 लोगों की मौत हो गई। इस दाैरान राज्य में एम्बुलेंस के लिए 4947 कॉल किए गए। यह पिछले साल की तुलना में करीब 345 कॉल अधिक हैं। उत्तरायण पर गुजरात भर में बड़े पैमाने पर पतंगबाजी होती है। पतंग की डोर से वाहन चालकों के चपेट में आने से लेकर कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती हैं। पतंग लूटने के दौरान भी बालक आदि जान गंवा देते हैं।

राज्य में उत्तरायण पर्व के दौरान पतंग की डोर (मांझा) के कारण 6 लोगों की जिंदगी चली गई। राजकोट में पतंग की डोर के कारण एक माेटर साइकिल सवार की मौत हो गई। दूसरी घटना सुरेन्द्रनगर के पाटडी के ओडु गांव के ईश्वरभाई ठाकोर भी पतंग की डोर से घायल हुए और बाद में उनकी मौत हो गई।

इसी तरह हालोल के राहतलाव गांव के 5 वर्षीय कुणाल का पतंग के मांझे से गला कट गया और उसकी मौत हो गई। कुणाल अपने पिता परेशभाई के साथ टू व्हीलर पर जा रहा था। इसी दौरान पतंग की डोर आकर उसके गले में लिपट गई और जख्मी हालत में कुणाल को हालोल के सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

चौथी घटना कडी के कस्बा क्षेत्र में बिजली के तार से पतंग निकालने के दौरान एक महिला करंट की चपेट में आ गई। उसे बचाने में उसके भाई की करंट लगने से मौत हो गई। मेहसाणा की वडनगर तहसील के वडबार गांव के 35 वर्षीय मानसाजी ठाकोर की पतंग की डोर से मौत हो गई। उत्तरायण पर्व के दौरान वडाेदरा में मांझे की चपेट में आने की छह घटनाएं सामने आई। यहां गला कटने से महिला मधुरी पटेल (35) की मौत हो गई। जबकि 5 लोगों का अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। एक अन्य घटना में एक व्यक्ति छत से गिर गया, उसका इलाज जारी है।

उत्तरायण के दौरान सर्वाधिक केस अहमदाबाद में

राज्य में उत्तरायण पर्व के दाैरान सर्वाधिक आपातकालीन केस अहमदाबाद में दर्ज किए गए हैं। 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में 732 केस के लिए कॉल किए गए। इसके अलावा सूरत से 320, राजकोट 235, वडोदरा 234, भावनगर 157, पंचमहाल 134, दाहोद 130, गांधीनगर 118, वलसाड 113, जामनगर 104, कच्छ 96, बनासकांठा 94, आणंद 92, मेहसाणा 86, जूनागढ़ 81, अमरेली 79, खेडा 74, सुरेन्द्रनगर 69, नर्मदा 68, तापी 66, नवसारी 63, भरुच 62, मोरबी 60, छोटाउदेपुर 58, अमरेली 52, महिसागर 46, पोरबंदर 45, देवभूमि द्वारका 38, गिर सोमनाथ 38, पाटण 37, डांग 27 और बोटाद 18 केस दर्ज किए गए।इसके साथ ही बड़े पैमाने पर पशु-पक्षियों के भी घायल होने का समाचार मिले हैं। करुणा एनिमल एम्बुलेंस को 1402 आपातकालीन कॉल किए गए हैं। इसमें 758 पशु और 644 पक्षियों के घायल होने की जानकारी दी गई हैं।

Read Also- Chattisgarh Naxalite surrender : छत्तीसगढ़ में 32 लाख रुपये के इनामी चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Related Articles