Ranchi (Jharkhand) : राजधानी रांची में श्री गुरुनानक सत्संग सभा का एक महत्वपूर्ण अंग, स्त्री सत्संग सभा, इस वर्ष 26 जून को गुरु श्री हरगोबिंद साहब का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटा है। इस पावन अवसर पर गुरुद्वारा में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग भाग लेंगे।
16 जून से शुरू होगा श्री सुखमणि साहिब का सामूहिक पाठ
इस प्रकाशोत्सव की पूर्व संध्या पर, 16 जून से लेकर 26 जून तक गुरुद्वारा में प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे से 4.45 बजे तक श्री सुखमणि साहिब का सामूहिक पाठ किया जाएगा। यह जानकारी श्री गुरुनानक सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि स्त्री सत्संग सभा इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से तत्पर है और सभी श्रद्धालुओं से इस कार्यक्रम में शामिल होकर गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की गई है। गुरु हरगोबिंद साहिब सिखों के छठे गुरु थे और उनका प्रकाशोत्सव सिख समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहार है। इस दिन विशेष प्रार्थनाएं और कीर्तन किए जाते हैं, साथ ही गुरु के teachings का स्मरण किया जाता है।