Home » ज्ञानवापी सर्वे की ASI ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, मुस्लिम पक्ष ने कहा इसे सार्वजनिक न करें

ज्ञानवापी सर्वे की ASI ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट, मुस्लिम पक्ष ने कहा इसे सार्वजनिक न करें

by Rakesh Pandey
Gyanvapi Survey ASI Report
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में आर्कोलॉजिकल सर्वे ऑफ इडिया या एएसआई ने साेमवार काे वाराणसी के जिला जज को अपनी सील बंद रिपोर्ट सौंप दी है। (Gyanvapi Survey ASI Report) मिली जानकारी के अनुसार एएसआई की ओर से करीब एक हजार पेज की रिपाेर्ट साैंपी गयी है। जाे जानकारी सर्वे काे लेकर सामने आ रही है उसके तहत एएसआई को ज्ञानवापी के सर्वे के दौरान खंडित मूर्तियां, घड़ा, चिह्न जैसे करीब 250 अवशेष मिले हैं। इन सभी को पहले जिले के डीएम की निगरानी में लॉकर में जमा कराया गया था।

इन्हें भी जिला कोर्ट में पेश किया गया है। मालूम हाे कि यह सर्वे काेर्ट के आदेश पर हुआ है। इसमें यह पता लगाने का आदेश दिया गया था कि क्या मस्जिद “एक हिंदू मंदिर की पहले से मौजूद संरचना पर बनाई गई थी या नहीं।

Gyanvapi Survey ASI Report एएसआई ने ये सामग्री साैंपी:

एएसआई के एएसआई के अपर निदेशक ने कोर्ट में दो पेन ड्राइव, दो हार्ड डिस्क, 1000 पेज से अधिक की पीपीटी में यह रिपोर्ट सौंपी है। इस पूरी जांच प्रक्रिया में जीपीआर रिपोर्ट अमेरिका में तैयार की गई है, हैदराबाद की जीपीआर टीम ने ज्ञानवापी में सर्वे किया था।

मुस्लिम पक्ष ने सर्वे काे सार्वजनिक नहीं करने की मांग:

इस सर्वे रिपोर्ट पेश होने से पहले इस पूरे विवाद में मुस्लिम पक्ष यानी अंजुमन इंतजामिया ने कोर्ट में आवेदन देकर मांग की है कि सर्वे की रिपोर्ट सील बंद लिफाफे में पेश हो और बिना हलफनामे के किसी को भी सार्वजनिक करने की इजाजत न दी जाए।

21 काे हाेगी अगली सुनवाई:

इस मामले में अब 21 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी। उन्होंने एएसआई द्वारा सील बंद लिफाफे में यह रिपोर्ट पेश किए जाने पर आपत्ति भी जताई है। उन्होंने कहा है कि सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट जमा करना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है।

READ ALSO: Lok Sabha Suspended MPs:अधीर रंजन समेत 33 सांसद लोकसभा से सस्पेंड, क्या है वजह?

Related Articles