Home » नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को किया गिरफ्तार, दंगा भड़काने का आरोप

नूंह हिंसा मामले में हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस विधायक मामन खान को किया गिरफ्तार, दंगा भड़काने का आरोप

by Rakesh Pandey
नूंह में धार्मिक यात्रा निकालने पर अड़े हिंदूवादी संगठन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

 

गुरूग्राम:  हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोपी व फिरोजपुर-झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है। खान की गिरफ्तारी राजस्थान से की गयी है। विदित हो कि दो दिन पहले ही पुलिस ने इस हिंसा के आरोप मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया था। तभी से यह कयास लगाया जा रहा था कि अब अगला नंबर कांग्रेस विधायक मामन खान का होगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही।

DSP सतीश कुमार ने बताया कि नूंह हिंसा मामले में मामन खान से पूछताछ की जा रही है। खान को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। विदित हो कि नूंह हिंसा में 7 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।

 

दंगाईयों से संपर्क में रहने का विधायक पर है  आरोप:  

 

मामन खान पर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर हिंसा भड़काने का आरोप है। उधर, विधायक के गांव भादस और आसपास के क्षेत्र को पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

पुलिस ने विधायक को दो बार दिया था नोटिस: 

 

हरियाणा पुलिस ने इससे पहले पूछताछ के लिए मामन खान को दो बार नोटिस जारी कर बुलाया, पर वे जांच में शामिल नहीं हुए। मामन ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हिंसा मामले की निष्पक्ष जांच और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की थी। गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली और कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 19 अक्टूबर की तारीख तय की है। इसी बीच पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

 

पुलिस से हिंदूवादी संगठन थे नाराज: 

 

विदित हो कि इस दंगे को लेकर हरियाणा सरकार हिंदू संगठनों के निशाने पर थी। खासकर मोनू मानेसर को गिरफ्तार करने के बाद। लेकिन मामन खान को गिरफ्तार कर सरकार ने इन संगठनों को खुश करने का काम किया है। हालांकि मानू मानेसर को पुलिस ने मामूली धाराओं में गिरफ्तार किया है और उसे जुनैद व नासिर हत्याकांड में राजस्थन पुलिस को सौंप हरियाणा सरकार ने अपना पल्ला झाड़ लिया है।

Related Articles