Home » स्कूल बस पलटने से हरियाणा में आठ बच्चों की मौत, कई लोग घायल

स्कूल बस पलटने से हरियाणा में आठ बच्चों की मौत, कई लोग घायल

by Rakesh Pandey
Haryana school accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चंडीगढ़ : हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की तहसील कनीना के गांव उन्हाणी स्थित हैफेड गोदाम के पास गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। (Haryana school accident) इसमें पहले छह बच्चों की मौत होने की खबर आई थी, लेकिन अब आंकड़ा आठ बताया जा रहा है। इस घटना में कई बच्चे घायल हैं। चालक नशे की हालत में बस चला रहा था। उसे माैके से ही पकड़ लिया गया।

घायल बच्चों को कनीना, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी के विभिन्न अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेवाड़ी के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन कुल 12 बच्चों में नौ आईसीयू में हैं। हादसे के समय बस में 43 बच्चे, एक शिक्षिका व ड्राइवर कुल 45 लोग सवार थे।

बस से कूद गया चालक (Haryana school accident)

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक बस से कूद गया। इसके बाद बस का पिछला हिस्सा पेड़ से टकरा गया। इस कारण बस पलट गई। बस की गति तेज होने की वजह से कुछ बच्चे शीशे तोड़ते हुए बाहर निकल कर गिर गए।

घटनास्थल पर मच गई चीख-पुकार

जैसे ही बस पलटी तो हादसे के साथ ही कोहराम मच गया। हर कोई बच्चों को संभालने में जुटा था। आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए और उन्होंने बच्चों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर अर्थमूअर मशीन की सहायता से बस को उठाया और पुलिस थाने में ले गई।

एसपी ने दिया बयान

घटना को लेकर एसपी ने कहा, हम ड्राइवर का मेडिकल करवा रहे हैं। वह नशे में था या नहीं, वह मेडिकल के बाद ही पता चलेगा। वह ज्यादा तेज गति से स्कूल बस चला रहा था। जिस वजह से बस रोड से फिसल गई और पेड़ से टकरा गई। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चरखी दादरी से कनीना रोड पर हुआ। यह बस जी एल पब्लिक स्कूल की है। चालक बस को ओवर स्पीड से दौड़ा रहा था, बस की स्पीड मोड पर भी कम नहीं की। ओवर स्पीड में बस चालक ने पहले पेड़ को टक्कर मारी। उसके बाद बस पलट गई।

ईद की छुट्टी खोला गया स्कूल

जीएल पब्लिक स्कूल कनीना की यह स्कूल बस सेहलंग, झाड़ली, धनौंदा, से कनीना की ओर बच्चों को लेकर आ रहे थे। ईद की छुट्टी होने के बावजूद भी छुट्टी नहीं की गई थी। हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि वो डीसी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से छुट्टी के दिन स्कूल खुले होने के बारे में जानकारी ले रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी चीजों का पता लगा रही हूं। उसके बाद इस मामले में कुछ कहूंगी। उन्होंने कहा कि वह घटनास्थल का दौरा भी करेंगी।

जानकारी के मुताबिक इस स्कूल बस के डॉक्यूमेंट भी कंप्लीट नहीं है। फिटनेस सर्टिफिकेट एक्सपायर दिखाया जा रहा है। इसके बाद भी स्कूल द्वारा इस बस को चला रहा था।

विधायक और नेताओं के आने पर भड़के लोग

घायलों का हाल जानने के लिए विधायक सीताराम यादव, पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव और सीएमओ डा. रमेश आर्य भी अस्पताल गए। इसको लेकर यहां पर मौजूद लोगों ने जाम लगाकर हंगामा करना शुरू दिया। लोगों ने स्कूल संचालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

READ ALSO: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के राजनीति में लाया तूफान, बोले-अब कल्पना सोरेन बनेंगी सीएम

Related Articles