भिवानी (हरियाणा): हरियाणा के भिवानी जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला YouTuber ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को शहर से बाहर एक नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी फरार है।
मृतक की पहचान प्रवीन के रूप में हुई है, जिसकी शादी वर्ष 2017 में रवीना नामक महिला से हुई थी। दंपत्ति का एक छह साल का बेटा भी है, जिसका नाम मुकुल है। रवीना सोशल मीडिया पर वीडियो और रील बनाकर डालती थी, जिसको लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़े होते रहते थे। प्रवीन शराब का आदी था, जिससे उनके रिश्तों में और भी खटास आ गई थी।
करीब दो साल पहले रवीना की इंस्टाग्राम पर हिसार निवासी सुरेश से दोस्ती हुई थी, जो खुद भी एक YouTuber है। दोनों की बातचीत धीरे-धीरे गहरी होती गई और वे एक-दूसरे के करीब आ गए।
हत्या की रात की कहानी
पुलिस के अनुसार, 25 मार्च को प्रवीन जब घर लौटा, तो उसने रवीना और सुरेश को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर पति-पत्नी के बीच जमकर बहस हुई। रात को मौका देखकर रवीना और सुरेश ने प्रवीन का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद दोनों ने शव को बाइक पर ले जाकर भिवानी के बाहर एक नाले में फेंक दिया। इस दौरान की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें दोनों आरोपी बाइक पर प्रवीन के शव को बीच में रखकर ले जाते नजर आ रहे हैं।
पुलिस जांच और गिरफ्तारी
जब प्रवीन के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस ने जांच शुरू की। तीन दिन बाद पुलिस को एक नाले से सड़ी-गली लाश मिली, जिसकी पहचान प्रवीन के रूप में हुई।
जांच में जब पुलिस ने रवीना से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस ने सुरेश की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है और उसकी तलाश जारी है।
यह मामला न सिर्फ रिश्तों के टूटने की भयावह तस्वीर पेश करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सोशल मीडिया की दुनिया में खो जाने से पारिवारिक रिश्तों पर कितना बुरा असर पड़ सकता है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही सुरेश की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।